All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Multibagger Stocks: इस कंपनी ने महज 2 सालों में 1 लाख को बनाया 67 लाख, लगातार 9 दिन से लग रहा है अपर सर्किट

बॉम्बे सुपर हाइब्रिड सीड्स के शेयर कल यानी 2 फरवरी को 5 फीसदी की अपर सर्किट लगाकर 603.85 रुपये के भाव पर बंद हुए. यह इसके शेयरों का अब तक का सबसे ऊंचा भाव है. साथ ही यह लगातार 9वां दिन है, जब कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है.

ये भी पढ़ें– अडानी समूह का मार्केट कैप घटकर आया 10 लाख करोड़ के नीचे, ‘हिंडनबर्ग’ की रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद शेयरों में आई गिरावट

नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में उथल-पुथल मचा हुआ है और लगातार गिरावट जारी है. पिछले एक महीने में सेंसेक्स करीब 2.22 फीसदी नीचे गिरा है. पिछले एक साल में इसमें सिर्फ 1.95 फीसदी की तेजी आई है. लेकिन इन सब के बावजूद भी कुछ शेयर ऐसे हैं जो लगातार निवेशकों को मुनाफा दे रहे हैं. इनमें से एक शेयर है- बॉम्बे सुपर हाइब्रिड सीड्स (Bombay Super Hybrid Seeds).

इस शेयर ने महज सवा दो सालों में ही अपने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 67 लाख रुपये बना दिया है. बता दें कि यह एक बीज कंपनी है, जो किसानों को विभिन्न फसलों की उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की सप्लाई करती है.

ये भी पढ़ें– Adani Group: क्या चवन्नी के भाव बिकेंगे अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर? बाजार में हुआ ऐसा हाल

लगातार 9 दिन से लगा रहा है अपर सर्किट
आपको बता दें कि बॉम्बे सुपर हाइब्रिड सीड्स के शेयर कल यानी 2 फरवरी को 5 फीसदी की अपर सर्किट लगाकर 603.85 रुपये के भाव पर बंद हुए. यह इसके शेयरों का अब तक का सबसे ऊंचा भाव है. साथ ही यह लगातार 9वां दिन है, जब कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. इस दौरान इसके शेयरों में करीब 47.68 फीसदी की तेजी आई है.

पिछले 2 सालों में आई 6,684 फीसदी की तेजी
बॉम्बे सुपर हाइब्रिड सीड्स के शेयरों में बीएसई पर पहली बार कारोबार 30 अक्टूबर 2020 को शुरु हुआ था. उस वक्त इसकी प्रभावी कीमत बस 8.90 रुपये थी, जो अब बढ़कर 603.85 रुपये पर पहुंच गई है. इस तरह पिछले सवा 2 सालों में इस शेयर में करीब 6,684.83 फीसदी की तेजी आई है.

ये भी पढ़ें– Stocks to Buy Today: आज इन 20 शेयरों में बनेगा पैसा, इंट्राडे के लिए फटाफट बना लें लिस्‍ट

1 लाख को बनाया 67 लाख
शेयर में 6,684.83 फीसदी की तेजी का मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 30 अक्टूबर 2020 को बॉम्बे सुपर हाइब्रिड सीड्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता तो आज उसके 1 लाख रुपये की कीमत करीब 6,684.83 फीसदी बढ़कर 67.84 लाख रुपये हो गई होती.

क्या है कंपनी का हालिया प्रदर्शन
वहीं हम अगर कंपनी के शेयरों की हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक सालों में बॉम्बे सुपर हाइब्रिड सीड्स का शेयर करीब 1,694.50 फीसदी भाग चुका है. वहीं पिछले 1 महीने में इसमें 145.52 फीसदी की तेजी आई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top