Magnesium Deficiency Treatment: शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए कई तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है. इन्हीं में से एक है मैग्नीशिय. कई बार लोग मैग्नीशियम की जरूरत को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन इसकी कमी होने पर शरीर कमजोर हो जाता है और संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ जाता है.
Magnesium Deficiency Treatment: लंबा जीवन जीने के लिए जरूरी होता है कि हमारी हेल्थ अच्छी रहे. हालांकि अच्छी हेल्थ के लिए हमें कुछ नियमों और सख्त रूटीन को फॉलो करना होता है. शरीर सेहतमंद बना रहे इसके लिए जरूरी है शरीर को वे सभी पोषक तत्व और मिनरल्स मिल सके जिसकी उसको जरूरत होती है. शरीर को विटामिन्स, प्रोटीन्स, मिनरल्स और खनिज की जरूरत होती है और अगर इनमें से किसी भी एक की कमी हुई तो शरीर बीमार पड़ सकता है. ऐसा ही एक जरूरी पोषक तत्व मैग्नीशियम है जिसकी शरीर को बहुत अधिक आवश्यकता होती है. लेकिन अक्सर लोग इसकी उपयोगिता को नजरअंदाज कर देते हैं.
आपको अपनी डेली रूटीन लाइफ में पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेना होगा ताकि आप ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, कोलेस्ट्रॉल, किडनी डिजीज जैसी बीमारियों से बच सकें. दिल के स्वास्थ्य के लिए शरीर में पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम होना बहुत जरूरी है. दिल के अतिरिक्त भी मैग्नीशियम कई बॉडी पार्ट्स के लिए जरूरी है. आइए आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जानकारी देते हैं जिनमें मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
ये भी पढ़ें– भारत Covid-19: महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में घातक होता है कोरोना संक्रमण, जाने ऐसा क्यों होता है
मैग्नीशियम से भरपूर बीज: अगर आपके हेल्थ एक्सपर्ट आपको बताते हैं कि आपके शरीर में मैग्नीशियम की कमी है तो आपको अलसी और चिया के बीच का सेवन बढ़ाना चाहिए. हालांकि अगर आप कद्दू के बीच का सेवन करते हैं तो इसमें मैग्नीशियम सबसे ज्यादा पाया जाता है. दिन में एक बार कद्दू के बीच का सेवन करने से दिन की पर्याप्त मात्रा से अधिक हिस्सा शरीर में मिल जाता है.
एवोवैडो का करें सेवन: एवोकैडो में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं और यह स्वाद में भी लाजवाब होता है. इसमें मैग्नीशियम तो होता ही है साथ में पोटैशियम, विटामिन बी भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. एवोकाडो फाइबर से भी भरपूर होता है. एवोकाडो वजन बढ़ाता है और साथ ही बाल, स्किन और कब्ज की समस्या को दूर करता है.
बीन्स से होगा फायदा: हरी सब्जी में गिनी जाने वाली बीन्स पौष्टिक तत्वों से भरपूर होती है. इसमें मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा तो होती ही है साथ में इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, और विटामिन बी6 पाया जाता है. बीन्स फॉलिक एसिड का भी अच्छा स्रोत होती है. बीन्स में दूसरे पोषक तत्व की बात करें तो इसमें कैल्शियम, सिलिकॉन, मैगनीज, पोटैशियम, कॉपर और प्रोटीन भी पाया जाता है. बीन्स से डायबिटीज में राहत मिलती है और साथ ही इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है.
साबुत आनाज खाएं: रोगों से लड़ने और खुद को संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली का मजबूत होना बहुत जरूरी है. ऐसे में साबुत अनाज आपकी पूरी हेल्प कर सकता है. अगर आप ब्राउन चावल, क्विनोआ, बाजरा, जौ जैसे साबुत अनाज का सेवन करते हैं तो इससे शरीर में पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें– क्या शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है गर्म पानी, जानें इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण
केले का सेवन: केला एक ऐसा फल है जो हर मौसम में बेहद आसानी से मिल जाता है. केले में कई पोषक तत्व होते हैं और यह तेजी से वजन बढ़ाता है. केले में पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है हालांकि केले में मैग्नीशियम भी पाया जाता है.
डार्क चॉकलेट खाएं: चॉकलेट हर किसी को खाना पसंद होता है लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिसे सामान्य से अधिक डॉर्क चॉकलेट खाना पसंद होता है. चॉकलेट खाना सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है. डॉर्क चॉकलेट मैग्नीशियम से भरपूर होती है. इसके अतिरिक्त इसमें कॉपर, आयरन और मैग्नीज भी भरपूर पाया जाता है.
– ब्लड प्रेशर का बढ़ जाना
– हार्ट रेट में लगातार बदलाव आना
– हड्डियों के कमजोर होने से फ्रैक्चर बढ़ना
– तनाव, चिंता से ग्रसित होना
– लगातार घबराहट बने रहना
– शरीर का अकड़न होना और थकान महसूस होना
– सांस संबंधी दिक्कतें होना