All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Earthquake In Turkey: भूकंप से सीरिया में भारी तबाही, 86 की मौत; तुर्की में भी 53 मरे

Syria Earthquake: भूकंप (Earthquake) से सीरिया (Syria) में भारी तबाही मची है. यहां कई इमारतें गिर गई हैं. 86 लोगों की मौत हो गई है. तुर्की (Turkey) में भी भूकंप के कारण 53 लोग मारे गए हैं. लेबनान और साइप्रस तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Turkiye Earthquake: तुर्की (Turkey) की धरती तेज भूकंप (Earthquake) से कांप गई है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 7.8 मापी गई है. ये भूकंप दक्षिणी तुर्की (Southern Turkey) में आया है. भूकंप के कारण दक्षिणी तुर्की में कई इमारतें गिर गई हैं. इस वजह से अब तक तुर्की और ग्रीस (Greece) में 19 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. घायलों को मेडिकल हेल्प दी जा रही है. प्रशासन और रेस्क्यू टीमें प्रभावित इलाकों में पहुंच गई हैं और राहत-बचाव का कार्य कर रही हैं. बता दें कि दक्षिण तुर्की में गाजियानटेप के पास भूकंप के झटके लगे हैं. इसका असर ग्रीस तक देखने को मिला है. भूकंप से कई जगहों पर भारी तबाही हुई है. करीब एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र (Epicenter) जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था.

ये भी पढ़ें– अमेरिका ने मार गिराया चीन का जासूसी बैलून…मलबे की कर रहा जांच, दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव

भूकंप से 709 लोग घायल

तुर्की डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी (AFAD) ने बताया कि तुर्की में 17 लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति की डूबने के कारण हो गई है. भूकंप आने के बाद 709 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, ग्रीक आईलैंड पर दो लोग मृत पाए गए हैं. वहां, एक दीवार गिर गई है. लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.

इजमिर में 17 इमारतों को नुकसान

बताया जा रहा है कि तुर्की का इजमिर शहर भूकंप से काफी प्रभावित हुआ है. यहां 17 इमारतें या तो गिर गई हैं या उनको नुकसान पहुंचा है. करीब 2,000 लोग इस प्रभावित क्षेत्र में रहते हैं. उनके रहने के लिए अब टेंट लगाए जा रहे हैं. इजमिर में रहने वाले एक स्टूडेंट ने बताया कि इससे पहले इतना तेज भूकंप उसने नहीं देखा. 25-30 सेकंड तक धरती हिलती रही थी.

ये भी पढ़ें– Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

पहले भी भूकंप से हुई भारी तबाही

गौरतलब है कि तुर्की उन देशों में से एक है, जहां भूकंप आने की संभावना अधिक है. अगस्त, 1999 में तुर्की में इस्तांबुल के दक्षिण-पूर्व में स्थित शहर इजमित में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था. इसमें 17 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. वहीं, 2011 में तुर्की के शहर वैन (Van) में आए भूकंप में 500 से ज्यादा लोग मर गए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top