Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है. वहीं, हिमाचल के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है.
Weather Update: पहाड़ी राज्यों में जहां बर्फबारी देखी जा रही है वहीं, उत्तर भारत में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. कहीं पर ठंड पड़ रही है तो कहीं पर लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम साफ रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 218 (खराब) श्रेणी में है. पंजाब और उत्तराखंड के कुछ आइसोलेटेड इलाकों में आज सुबह घना कोहरा देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश के बालाघाट में शीत लहर चलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. अब धीरे धीरे तापमान में ढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें– Shraddha Murder Case: कोर्ट के बंद कमरे में क्या हुआ आफताब के साथ? पुलिस ने वकील के हाथ में थमाई ये चीज
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है. 9 फरवरी से 11 फरवरी तक केंद्र शासित प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर के आधे मौसम केंद्रों में रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. वहीं, हिमाचल में बर्फबारी जारी है. कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है.
ये भी पढ़ें– पीएम मोदी ने BJP सांसदों को दिया सदन चलाने का मंत्र, कांग्रेस बोली- अडानी मामले पर करेंगे सवाल
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप सोमवार को भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 9.7 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 6.6 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर में 10 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक, हरियाणा भी भीषण ठंड की चपेट में है. राज्य के हिसार में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि पूर्वी यूपी, बिहार में अभी भी ठंडी हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से यहां ठंड का असर है. वहीं, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान में ठंड से लोगों को राहत मिली है.