All for Joomla All for Webmasters
समाचार

गांधी परिवार पर निशाना, सीना ठोक कर विपक्ष को दिखाया आइना, राज्यसभा में PM नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

PM Narendra Modi Speech in Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा ‘आज देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है. मैं देश के लिए जीता हूं, देश के लिए कुछ करने को निकला हूं.’ आइए जानते हैं राज्यसभा में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि हमारी योजनाओं के नामों पर सवाल उठाए जाते हैं. कुछ योजनाओं के नामों में संस्कृत शब्दों के इस्तेमाल पर भी इन्हें आपत्ति है. अगर किसी कार्यक्रम में नेहरू जी का नाम हमने नहीं लिया तो कांग्रेस के लोगों का खून गर्म हो जाता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं है. यह जन-जन की पीढ़ियों से बना देश है. हमने मेजर ध्यानचंद के नाम पर राजीव गांधी खेल रत्न का नाम रख दिया, हमें गर्व है.

ये भी पढ़ेंBullet Train Project ने पकड़ी रफ्तार, देखें पिछले तीन महीने में कितनी तेजी से हुआ काम

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने कहीं पढ़ा है, मैं इसको वेरिफाई नहीं करता, लेकिन देश में आज भी 600 से अधिक योजनाओं के नाम गांधी और नेहरू परिवार के सदस्यों के नाम पर हैं. हम पर सवाल उठाते हो, लेकिन खुद नेहरू सरनेम रखने में शर्मिंदगी महसूस होती है क्या?

आइए जानते हैं लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि कल मल्लिकार्जुन खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं. मैं उन्‍हें कहना चाहता हूं कि मैं आता हूं तो शिकायत करने से पहले ये भी तो देखो वहां एक करोड़ 70 लाख बैंक खाते खुले, इनमें 8 लाख से ज्‍यादा जनधन खाते खुले. अब जनता ने वहां कांग्रेस का खाता बंद कर दिया तो मैं क्या करूं.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मोशन ऑफ थैंक्स के दौरान राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे ‘गरीबी हटाओ’ कहते थे, लेकिन 4 दशकों से अधिक समय तक कुछ नहीं किया. जबकि हम देश के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में हंगामा और नारेबाजी कर रहे विपक्षी सांसदों पर कटाक्ष किया. उन्होंने अपना सीना ठोका और कहा कि आज देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा. मैं देश के लिए जीता हूं, देश के लिए कुछ करने को निकला हूं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना में लड़कियों की बढ़ती भागीदारी पर कहा, ‘जब सियाचीन में मेरे देश की बेटी मां भारती की रक्षा के लिए तैनात होती है तो गर्व होता है. आज देश में बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या बढ़ रही है.’

ये भी पढ़ेंChinese Spy Balloons: चीन के जासूसी गुब्बारों ने US के अलावा भारत को बनाया निशाना? पेंटागन का चौंकाने वाला दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा.’ उन्होंने कहा कि सदन में ऐसे लोग भी बैठे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में कई सिद्धियां प्राप्त की हैं. सदन में होने वाली बातों को देश गंभीरता से सुनता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं है. यह जन-जन की पीढ़ियों से बना देश है. हमने मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल रत्न का नाम रख दिया. हमें गर्व है. जो लोग आए दिन हमारे देश की सेना को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ते, हमने 21 द्वीपों के नाम परमवीर चक्र पाने वाले वीरों के नाम पर रख दिया.’

पीएम मोदी बोले यूनिकॉर्न की दुनिया में हम तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. डिजिटल दुनिया में आज हिंदुस्तान दुनिया का लीडर बना हुआ है. एक समय था जब हम मोबाइल इंपोर्ट करते थे, आज मेरा देश मोबाइल एक्सपोर्ट कर रहा है. हर तकनीक को देश बहुत तेज गति से अपना रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की ऐसी वैक्सीन बनाई जो दुनिया भर में स्वीकृत हुई और 150 देशों को इसका लाभ हुआ.

पीएम मोदी ने कहा कि विश्वास बहुत बड़ी ताकत है, जनता का विश्वास हमने जीता है. मेहनत करनी पड़ी लेकिन दूर दराज के गांवों को आशा की किरण दिखाई दी. पहले की सरकारों में कुछ घंटे बिजली आती थी. आज 22 घंटे बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमने टेक्नोलॉजी की ताकत से वर्किंग कल्चर को बदला है. गति बढ़ाने और पैमाने बढ़ाने पर हमारा फोकस है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top