All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Air Vistara ने किया बड़ा ऐलान, मुंबई एयरपोर्ट से इस दिन शुरू होगी मॉरिशस के लिए फ्लाइट

vistara_aireline

Air Vistara new flight to Mauritius: एयर विस्तारा जल्द ही मुंबई एयरपोर्ट से मॉरिशस तक नई फ्लाइट शुरू करने वाली है. ये फ्लाइट हफ्ते में पांच दिन चलेगी. जानिए डिटेल्स.

Air Vistara Flight to Mauritius: विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एयरलाइन कंपनी एयर विस्तारा जल्द ही मुंबई से मॉरिशस तक की फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है. मॉरिशस 12वां देश हैं, जिसके लिए मुंबई एयरपोर्ट से एयर विस्तारा फ्लाइट शुरू कर रही है. यही नहीं, अगले महीने से एयर विस्तारा फ्लाइट से कोलंबो और दमन की यात्रा भी कर सकते हैं. एयरलाइन कंपनी इसे लेकर पहले ही ऐलान कर चुकी है.  

ये भी पढ़ें Repo Rate: लगातार छठी बार बढ़ा रेपो रेट… 30 लाख के होम लोन पर कितनी बढ़ेगी EMI? ऐसे करें कैलकुलेट

हफ्ते में पांच दिन चलेगी फ्लाइट

मुंबई एयरपोर्ट से मॉरिशस तक फ्लाइट हफ्ते में पांच दिन चलेगी. इसमें तीन क्लास- बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी क्लास होगी. सभी उड़ानें A321 फ्लाइट से भरी जाएंगी. एयर विस्तारा ने हाल ही इसे अपने बाड़े में शामिल किया है. विस्तारा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विनोद कन्नन ने कहा, ‘अपना ग्लोबल नेटवर्क को विस्तार देते हुए विस्तारा ने मॉरिशस को जोड़ा है. पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के अलावा मॉरिशस एक जरूरी बिजनेस हब भी है और वहां पर कई बड़े वित्तीय संस्थान भी हैं. इस नए रूट से दोनों देश के बीच एयर ट्रैफिक भी बढ़ेगा. ये दो देशों को जोड़ने के लिए एक कारगर कोशिश है.’

ये भी पढ़ेंAadhaar को लेकर आया अहम अपडेट, निवेश करने वालों की KYC के लिए बनेगा ये सिस्टम

एयर इंडिया में होना है विलय

सिंगापुर एयरलाइन्स द्वारा चलने वाली विस्तारा का एयर इंडिया में विलय होने वाला है.  29 नवंबर 2022 को सिंगापुर एयरलाइन्स और टाटा संस ने एयरलाइन्स के विलय पर अपनी सहमति दे दी थी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 तक दोनों एयरलाइन्स विलय को पूरा करना चाहती है. इसके लिए रेग्यूलेटरी अप्रूवल मिलना फिलहाल बाकी है. टाटा ग्रुप ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. आपको बता दें कि एयर इंडिया और विस्तारा के पास 218 वाइड बॉडी और नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट है. ये 38 अंतरराष्ट्रीय और 52 घरेलू डेस्टिनेशन पर अपनी सेवाएं देते हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में एयर विस्तारा पर डीजीसीए ने 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था.एयरलाइन कंपनी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में न्यूनतम से कम उड़ाने चलाई थी. एयरलाइन कंपनी को हर एक क्षेत्र में न्यूनतम उड़ानों की जानकारी डीजीसीए को देनी होती है. न्यूनतम उड़ानों की संख्या को लेकर डीजीसीए के सख्त नियम है.कंपनी ने बताया था कि वह जुर्माना पहले ही दे चुकी है.    

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top