All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Alibaba Exits India : अलीबाबा ने समेटा भारत से अपना कारोबार, Paytm में खत्म की हिस्सेदारी

चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने भारत से अपना कारोबार पूरी तरह बंद करने की तैयारी कर ली है. अलीबाबा ने आज की ब्लॉक डील में पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है.

नई दिल्ली. चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने भारत से अपना कारोबार पूरी तरह बंद करने की तैयारी कर ली है. अलीबाबा ने आज एक ब्लॉक ड्ल के जरिए पेटीएम (Paytm) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. बता दें कि पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में अपनी बची हुई हिस्सेदारी यानी करीब 2.1 करोड़ शेयर्स (या 3.4 प्रतिशत इक्विटी) बेच दिए हैं. इस ब्लॉक डील के बाद अलीबाबा अब पेटीएम में स्टेकहोल्डर नहीं है. कंपनी ने जनवरी में पेटीएम में 6.26 फीसदी इक्विटी में से करीब 3.1 फीसदी की बिक्री की थी.

ये भी पढ़ें– बच्‍चों के लिए ITR फाइल करने का क्‍या है नियम, कब भरना होता है Tax, 5 पॉन्ट्स में आसानी से समझें

इस डील के बाद अलीबाबा के भारत से बाहर निकलने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है. चीनी कंपनी ने इससे पहले Zomato और BigBasket में अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी. अलीबाबा पेटीएम के शुरुआती निवेशकों में शामिल है.

ब्लॉक डील के बाद शेयरों में आई गिरावट
दिसंबर तिमाही में बेहतर प्रदर्शन के चलते पेटीएम के घाटे में कमी आई है जिसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी ने 3 फरवरी को अक्टूबर-दिसंबर 2022 के नतीजे जारी किए थे और तब से लेकर कल यानी 9 फरवरी तक पेटीएम करीब 34 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था. इससे पेटीएम के पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में 9 फीसदी तक गिरावट आई.

दोपहर 2.30 बजे यह यह 8.25 फीसदी की गिरावट के साथ 653.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिटैबिलिटी की घोषणा की थी. इस दौरान कंपनी का घाटा पिछले साल के 779 करोड़ रुपये से घटकर 392 करोड़ रुपये रह गया है. इससे कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही थी. लेकिन अलीबाबा के शेयर बेचने से आज इसमें गिरावट आई.

ये भी पढ़ें– Tiktok Layoffs: टिकटॉक ने भारत के सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, देगा 9 महीने की सैलरी, काम की बताई आखिरी तारीख

सालाना आधार पर बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू
अक्टूबर-दिसंबर 2022 में पेटीएम की पैरेंट कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 2062 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं इसका नेट लॉस सालाना आधार पर 778 करोड़ रुपये से घटकर 392 करोड़ रुपये रह गया. जो कंपनी के लिए राहत देने वाली खबर थी. सितंबर 2022 में इसका घाटा 572 करोड़ रुपये था. पेटीएम ने 6.1 मिलियन डिवाइस की तैनाती के साथ ऑफ़लाइन भुगतान में अपने नेतृत्व को मजबूत किया. जबकि 89 मिलियन के औसत एमटीयू ने जनवरी 2023 के महीने में 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top