रेटिंग एजेंसी मूडी इन्वेस्टर्स सर्विस ने बाजार मूल्यांकन में भारी गिरावट के बाद अडाणी समूह की चार कंपनियों के साख परिदृश्य को घटाकर स्थिर से नकारात्मक कर दिया है.
नई दिल्ली: रेटिंग एजेंसी मूडी इन्वेस्टर्स सर्विस ने बाजार मूल्यांकन में भारी गिरावट के बाद अडाणी समूह की चार कंपनियों के साख परिदृश्य को घटाकर स्थिर से नकारात्मक कर दिया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयर मूल्य में भारी गिरावट आई है. मूडीज ने बयान में कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडाणी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अडाणी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड का साख परिदृश्य स्थिर से नकारात्मक कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें– Holi Special Trains: होली के त्योहार पर रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें टाइम शेड्यूल और रूट
मूडीज ने कहा, “हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों के बाद समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट आई है, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.’’
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप में भूचाल आ गया है. अडानी इस रिपोर्ट के आने से पहले तीसरे नम्बर पर थे, लेकिन इसके बाद वह दुनिया के अमीरों की सूची के टॉप 20 से भी बाहर हो गये. अडानी की संपत्ति भी आधी रह गई. कुछ ही दिनों में लाखों करोड़ रुपये गंवा देने के चलते अडानी ग्रुप सकते में आ गया. हालाँकि गलत तरीके से निवेशकों को आकर्षित करने सहित कई आरोपों को अडानी ग्रुप ने निराधार बताया, लेकिन इसके बाद भी निवेशकों का भरोसा अभी नहीं बन पाया.