All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

नई टैक्स रीजीम पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मिडिल क्लास फैमिली को होगा फायदा, हाथ में बचेगा ज्यादा पैसा

nirmala_sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि नई टैक्स रीजीम (New Tax Regime) को टैक्सपेयर्स को राहत देने और लोगों के हाथों में अधिक पैसा बचाने के विचार से संशोधित किया गया था.

ये भी पढ़ें– PF कटवाने वाले लोग होंगे वारे-न्‍यारे, जल्‍द करें ये काम फिर मिलेंगे लाखों रुपये!

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि नई टैक्स रीजीम (New Tax Regime) को टैक्सपेयर्स को राहत देने और लोगों के हाथों में अधिक पैसा बचाने के विचार से संशोधित किया गया था. आरबीआई बोर्ड की मीटिंग के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई टैक्स रीजीम पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नए टैक्स रिजीम में लोगों के लिए ज्यादा कटौती की गई है जिससे उनके हाथ में ज्यादा पैसा बचता है. नया टैक्स रिजीम लोगों के ऊपर से टैक्स के बोझ को हल्का करता है. सीतारमण ने कहा कि सरकार ने टैक्स रेट को कम करने और उसे आसान बनाने का पहले ही कहा था.

ये भी पढ़ें– अब इस सरकारी बैंक ने दिया झटका, कर्ज पर ब्याज दरें बढ़ाईं, चुकानी होगी ज्यादा EMI

वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2023-24 के बाद RBI की कस्टमरी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मीटिंग में शनिवार को हिस्सा लिया. इस मीटिंग के बाद सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई टैक्स रीजीम को लेकर यह बात कही है. इस मीटिंग और उसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री के साथ RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top