Himachal Weather Report: हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद तापमान गिरने से 10 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. ठंड अधिक बढ़ने के बाद पानी की पाइप जमने से लोगों के घरों में पेयजल नहीं आ रहा है. चंबा में 4 और लाहौल स्पीति में 6 योजनाएं ठप हैं.
ये भी पढ़ें– Wheat Price: महंगाई में नहीं होगा आटा ‘गीला’, सरकार ने घटाए गेहूं के दाम
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में तीन दिन से बर्फबारी औऱ बारिश के बाद अब मौसम साफ हुआ है. लाहौल स्पीति में तीन दिन से बर्फबारी के बाद अब रविवार को धूप निकली है. हालांकि, लाहौल घाटी देश और दुनिया से कटी हुई है और यहां पर सड़कें बर्फ से अटी पड़ी हैं. फिलहाल, सड़कों की बहाली को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. शिमला सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में भी धूप निकली है.मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में रविवार से अगले 4 दिन मौसम साफ रहेगा. लेकिन 16 फरवरी से फिर से मौसम बदलने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें– Farmer Scheme: किसानों के लिए खुशखबरी! इस योजना में निवेश करें 50 रुपये और पाएं 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें अप्लाई
बर्फबारी के चलते कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में लोगों की दिक्कत बढ़ी है. सूबे में 196 सड़कें बर्फबारी से बंद हैं. इसके अलावा, 150 ट्रांसफॉर्मर (DTR) ठप होने से बिजली सप्लाई बाधित है. लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा 148 सड़कें, चंबा में 7 सड़कें, किन्नौर में 25 सड़कें, कुल्लू में 12 सड़कें, मंडी व शिमला में एक-एक सड़क बर्फबारी से बंद है. बर्फबारी से इस सीजन में हिमाचल को 7.06 करोड़ रुपये नुकसान हुआ है. शिमला, मंडी, चंबा जिले में एक-एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान आंका गया है.
नेशनल हाईवे और सड़कें भी बंद
हिमाचल प्रदेश में लेह मनाली हाईवे (NH-003), दारचा-शिंकुला मार्ग, पांगी-किलाड़ राजमार्ग (SH-26), काजा-ग्राफू सड़क और सुमदो से लोसर (NH-505) भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद हैं. लेह मनाली हाईवे पर मनाली के सोलांग नाला से आगे आवाजाही बंद है. अटल टनल के पास काफी ज्यादा बर्फ गिरी है.
ये भी पढ़ें– Income tax: इस राज्य में लागू नहीं होता आयकर कानून, करोड़ों की कमाई पर भी नहीं लगता टैक्स; जानें वजह
10 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद तापमान गिरने से 10 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. ठंड अधिक बढ़ने के बाद पानी की पाइप जमने से लोगों के घरों में पेयजल नहीं आ रहा है. चंबा में 4 और लाहौल स्पीति में 6 योजनाएं ठप हैं. लाहौल स्पीति में बर्फबारी के चलते लोगों को नदी और नालों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है.