All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

इस साल धूम मचाएंगे फोल्डेबल फोन, जानदार होगा लुक, फीचर्स भी मिलेंगे दमदार

फोल्डेबल फोन बाजार में अपनी जगह बना चुके हैं और अब कंपनियां फोल्डेबल फोन पर फॉकस कर रही हैं. 2023 में फोल्डेबल फोन अपना जलवा दिखा सकते हैं. इस समय बाजार में कई फोल्डेबल फोन मौजूद हैं, जबकि कई ब्रांड इस साल अपने फोल्डेबल डिवाइस पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें– Coca-Cola ने उतारा धाकड़ स्मार्टफोन! 108MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी देख कर हिल जाएंगे ग्राहक

जैसे-जैसे स्मार्टफोन तकनीक बड़ी और बेहतर स्क्रीन को एडजस्ट करने के लिए नए-नए सोल्यूशन ला रही है. वैसे-वैसे फोल्डेबल स्मार्टफोन भी बेहतर हो रहे हैं. हम कई सालों से फोल्डेबल फोन के बारे में बात कर रहे हैं. अब यह फोन बाजार में आ गए हैं. फोल्डेबल फोन ने 2019 के अंत में उस समय बाजार में अपनी जगह बनाई, जब सैमसंग ने अपने गैलेक्सी फोल्ड फोन की 400,000 से अधिक यूनिट्स को बेचने में कामयाब रहा. इसके बाद यह कुछ और डिजाइन अपडेट के साथ आगे बढ़ रहा है. इस बीच कई अन्य कंपनियां भी अपने फोल्डेबल और रोलेबल फोन बाजार में लेकर आ रही हैं.

बता दें कि 2023 में कई ब्रांड अपने फोल्डेबल और रोलेबल फोन बाजार में ला सकते हैं. Google पहले से ही डेवलपर्स को अपने ऐप में स्क्रीन कन्ट्यूनिटी, मल्टी-रेज़्यूमे और मल्टी-डिस्प्ले सपोर्ट जोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि फोल्डेबल फोन में होने वाले बदलाव को आसान बनाया जा सके. ऐसे में आज हम आपको इस साल के कुछ बेस्ट रोलेबल और फोल्डेबल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में वह मोबाइल फोन शामिल हैं, जो या तो मार्केट में आ चुके हैं या फिर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें– Samsung ला रहा धांसू फीचर्स वाला Waterproof 5G Smartphone, देखकर कहेंगे- उफ्फ! कितना क्यूट है

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 स्मार्टफोन 7.6 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ 6.2 इंच के AMOLED कवर डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है. हैंडसेट एंड्रॉयड 12एल ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड सैमसंग वन यूआई 4.1.1 से लैस है.

ये भी पढ़ें– पहली बार आज थोक के भाव मिल रहे हैं 8GB RAM वाले धाकड़ फोन, सस्ता इतना कि स्टॉक न खत्म हो जाए

Samsung Galaxy Z Flip 4 ने फोल्ड 4 के साथ बाजार में अपनी जगह बनाई. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच डायनामिक AMOLED डिस्प्ले वाला एक किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन के बाहरी डिस्प्ले में 1.9 इंच का सुपर AMOLED पैनल है. यह बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है.

ये भी पढ़ें– MP government scheme: लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटियों को हुआ 25 हजार रुपये का फायदा, सरकार ने किया ऐलान

गैलेक्सी Z फोल्ड 3 5G सैमसंग का थर्ड जनरेशन फोल्डेबल है. हैंडसेट में 2208 x 1768 पिक्सल रेजोलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.6 इंच का डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC से लैस है. फोन को 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. गैलेक्सी जेड फ्लिप की लोकप्रियता के बाद सैमसंग ने जेड फ्लिप 3 5जी फोन लॉन्च किया है. यह फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पैक करता है. फोन Android 11-बेस्ड One UI सॉफ्टवेयर पर रन करता है

ये भी पढ़ें– चटपटा टमाटर सूप पीने का है मन? 10 मिनट में तैयार हो जाएगा घर पर

उम्मीद की जा रही है कि ओप्पो बहुत जल्द ही फाइंड एन सीरीज का सक्सेसर लॉन्च करेगी. ब्रांड मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में फाइंड एन2 और फाइंड एन2 फ्लिप लॉन्च करेगी. फाइंड एन2 फ्लिप डिजाइन में गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 से मिलता-जुलता है और 2023 में ओप्पो का पहला फोल्डिंग फोन होगा, जिसे ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा. इसमें एक क्लैमशेल फ्लिप फोल्डिंग डिजाइन दिया गया है और इसमें सामने की ओर वर्टिकल ओरिएंटेड डिस्प्ले है, जिसे फोल्ड करने पर एक्सेस किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– एलोवेरा से भी बढ़ सकती है बालों की लम्बाई, बस 4 खास तरीकों से करें इस्तेमाल, हेयर ब्यूटी भी होगी दोगुनी

Xiaomi के एमआई मिक्स फोल्ड में गैलेक्सी फोल्ड 2 और मेट एक्स2 की तरह इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन दिया गया है. अंदर WQHD+ रेजोलूशन 60Hz रिफ्रेश रेट, 120Hz टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10+ के साथ 8 इंच का लचीला AMOLED पैनल है. वहीं, सामने की ओर आपको 2520 x 840 रेजोलूशन,वाला 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 900 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलता है.

मोटोरोला ने अक्टूबर 2022 में वैश्विक स्तर पर 2022 रेजर एडिशन लॉन्च किया जो स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है. यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोल्डेबल फोन है. यह सिंगल सैटिन ब्लैक रंग में आता है और जल्द ही भारत में आने की उम्मीद है. रेजर 2022 में FHD+ रेजोलूशन के साथ 6.7-इंच OLED पैनल और 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें 2.7 इंच का ओएलईडी कवर भी है जो आपको फोन के अधिकांश फीचर्स को बिना ओपन किए एक्सेस करने की अनुमति देता है.

ये भी पढ़ें–  शरीर में दिखाई देने वाले ये संकेत हो सकते हैं स्लिप डिस्क के लक्षण

Microsoft सरफेस डुओ एक और डिवाइस है जो ट्विन स्क्रीन के साथ आता है. इसमें फोल्डेबल डिस्प्ले नहीं है, लेकिन एक पेटेंटेड और स्लिम हिंज के दोनों ओर दो अलग-अलग स्क्रीन को एक साथ लाता है जो 360 डिग्री घूमता है. दो अलग-अलग स्क्रीन पर एक साथ स्वतंत्र रूप से मल्टीटास्किंग करने का विचार बेहद आकर्षक है, जो सरफेस डुओ को यूनीक बनाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top