आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है और दो नई डिपॉडिट स्कीम की भी शुरुआत की है. सीनियर सिटीजन को FD पर 8 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें– दो दिन में खुल गए 11 लाख खाते, Sukanya Samriddhi Yojna को लेकर क्रेज, ये है वजह
रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद देश के बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा करना शुरू कर चुके हैं. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. ब्याज दरों में बदलाव के बाद IDBI Bank अब 700 दिनों की FD पर आम जनता को 7.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को इस अवधि FD पर 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. IDBI Bank की वेबसाइट के अनुसार, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर नई ब्याज दरें 13 फरवरी 2023 से प्रभावी हो गई हैं.
6 महीने तक की FD पर ब्याज दर बैंक अब अगले 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3.00 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक 31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3.35 फीसदी की दर से ब्याज देने का वादा कर रहा है. आईडीबीआई बैंक 46 से 90 दिनों के लिए डिपॉजिट पर 4.25 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है और 91 दिनों से 6 महीने तक की जमा राशि पर 4.75 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करता है.
ये भी पढ़ें– वैश्विक अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने में भारत की होगी महत्वपूर्ण भूमिका, 13 देश UPI अपनाने के लिए तैयार
10 साल की FD पर मिलेगा इतना ब्याज 6 महीने एक दिन से एक वर्ष में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 5.50 फीसदी की दर ब्याज मिलेगा. एक वर्ष से दो वर्ष (444 दिन और 700 दिन को छोड़कर) में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक अब 6.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक अब दो से तीन साल में मैच्योर होने वाली FD पर 6.50 फीसदी की ब्याज दर और 3 से 10 साल में परिपक्व होने वाली FD पर 6.25 फीसदी की ब्याज दर प्रदान कर रहा है. आईडीबीआई बैंक अब 5 साल के लिए टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम जनता के लिए 6.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.00 फीसदी की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल स्कीम आईडीबीआई ने नमन वरिष्ठ नागरिक (IDBI Naman Senior Citizen Deposit) स्पेशल डिपॉजिट प्रोग्राम को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया था. इस स्कीम के अनुसार, वरिष्ठ नागरिक ग्राहक हर साल 0.50 फीसदी की मौजूदा अतिरिक्त दर के अलावा 0.25 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर प्राप्त करने के हकदार हैं. कार्ड रेट पर उन्हें कुल 0.75 फीसदी का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. यह योजना केवल एक वर्ष से अधिक और दस वर्ष तक की मैच्योरिटी अवधि के लिए लागू है. ये स्कीम केवल 31 मार्च 2023 के लिए ही एक्टिव है.
ये भी पढ़ें– Tax Regime 2023: नई टैक्स रिजीम में शिफ्ट होने के बाद क्या पुरानी में वापसी है संभव? जानिए क्या है नियम
बैंक ने शुरू की हैं दो नई स्कीम्स दूसरी तरफ, 13 फरवरी 2023 से आईडीबीआई बैंक ने 444 दिनों और 700 दिनों की ‘अमृत महोत्सव एफडी’ योजना शुरू की है. 444 दिनों की विशेष मैच्योरिटी बकेट पर आईडीबीआई बैंक आम जनता को 7.15 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, 700 दिनों की विशेष मैच्योरिटी बकेट पर गैर-वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 8.00 फीसदी की दर ब्याज मिलेगा.