All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Fincare Bank FD Rates: वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी!, यह बैंक FD पर ऑफर कर रहा है 9 फीसदी ब्याज

Fincare Bank FD Rates: फिनकेयर बैंक ने FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करके 9 फीसदी कर दिया है. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की नई एफडी दरें 13 फरवरी 2023 से प्रभावी हो गई हैं.

Fincare Bank FD Rates: फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी सावधि जमा (FD) पर ब्याज दर में वृद्धि की है. इसका उद्देश्य ग्राहकों को उनके बचत पोर्टफोलियो को बढ़ाना है. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की नई एफडी दरें 13 फरवरी 2023 से प्रभावी हो गई हैं.

ये भी पढ़ें– FD पर 8% का जोरदार ब्याज दे रहा है ये बैंक, 700 दिनों के लिए करें निवेश

संशोधित दरों के साथ, फिनकेयर एफडी ग्राहक अपनी बचत पर 8.11% तक ब्याज ले सकते हैं और वरिष्ठ नागरिक 5000 रुपये की न्यूनतम जमा राशि के साथ 8.71% तक कमा सकते हैं.

रिटेल बैंकिंग के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आशीष मिश्रा ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को शीर्ष स्तर की वित्तीय ऑफर प्रदान कर रहे हैं और उन्हें बेहतर बैंकिंग जरूरतें और ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके वे हकदार हैं. जिससे उनकी लंबी अवधि की बचत और निवेश की जरूरतें पूरी होती हैं.

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के पास अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और बैंकिंग को अधिक सुलभ और उपलब्ध कराने के लिए शाखाओं और डिजिटल चैनलों का एक मजबूत नेटवर्क है.

ये भी पढ़ें– दो दिन में खुल गए 11 लाख खाते, Sukanya Samriddhi Yojna को लेकर क्रेज, ये है वजह

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी कैसे बुक करें

बढ़ी हुई एफडी दरों का लाभ उठाने के लिए ग्राहक फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में जा सकते हैं या इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं.

बढ़ी हुई एफडी दरों के साथ, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक बेहतर बैंकिंग और ग्राहक-केंद्रित समाधानों तक पहुंच प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है.

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड और रेकरिंग डिपॉजिट पर प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों के अलावा चालू और बचत खाता, सोने पर कर्ज, संपत्ति पर कर्ज सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करता है.

ये भी पढ़ें– वैश्विक अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने में भारत की होगी महत्वपूर्ण भूमिका, 13 देश UPI अपनाने के लिए तैया

31 मार्च 2022 तक, बैंक 19 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 32+ लाख ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है और इसके पास 12,000 कार्यबल हैं.

गौरतलब है कि फरवरी के पहले हफ्ते में रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के बाद लगभग सभी बैंक अपनी ब्याज दरों में वृद्धि कर रहे हैं. यह जमा और लोन दोनों पर किया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top