All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

इस छोटी सी किट से इलेक्ट्रिक बन जाती है एक आम साइकिल, बनाने वाले ने फंडिंग में शार्क्स से मांगे 100 घंटे, दिलचस्प है वजह

शार्क टैंक में उद्यमी में कंपनी में हिस्सेदारी देने के लिए अलग-अलग रकम की मांग करते हैं. कई बार इस पर बनती है तो कई बार बनते-बनते रह जाती है. इसी बीच एक शख्स ने शार्क्स से पैसों की जगह फंडिंग में उनका टाइम मांग लिया जिसे सुनकर सब हैरान रह गए.

नई दिल्ली. शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में हमें कई प्रतिभाशाली उद्यमी देखने को मिल रहे हैं जो अपने प्रोडक्ट व सेवाओं से सबका दिल जीत रहे हैं. शो के फॉर्मेट के तहत अगर शार्क यानी किसी जज को उद्यमी का आइडिया पसंद आता है तो वह उसमें निवेश के लिए ऑफर करते हैं. इसके बदले उद्यमी शार्क्स को कंपनी में इक्विटी यानी हिस्सेदारी देता है. आइडिया पसंद आने के बाद की जद्दोजहद यही होती है कि कौन अपनी पसंद के हिसाब से डील को फाइनल करा पाता है.

ये भी पढ़ें– PPF Scheme: अगर सरकार ये काम कर देती तो पीपीएफ स्कीम वालों को होता लाखों का फायदा, लेकिन अफसोस…

कई बार शार्क्स को लगता है कि इक्विटी के बदल बहुत बड़ी रकम मांगी जा रही है तो वह निवेश करने से मना कर देते हैं. कुल मिलाकर सब कुछ ठीक होने के बाद भी बात पैसों पर आकर फंस सकती है. ऐसे में शार्क टैंक में गुरसौरभ सिंह नामक एक उद्यमी द्वारा अलग ही तरह के निवेश की मांग देखने को मिली. सिंह ने शार्क्स से कहा कि वह कंपनी में 0.5 फीसदी की हिस्सेदारी देने के लिए तैयार हैं अगर शार्क्स उसकी कपंनी में 100 घंटे का निवेश करें. ये बात सुनकर सभी चौंक गए.

क्यों की ये मांग
जब Shaadi.com के संस्थापक अनुपम मित्तल ने गुरसौरभ से पूछा कि वह 100 घंटे क्यों मांग रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी नॉलेज चाहते हैं. इस पर अनुपम मित्तल ने उनसे वादा किया कि अगर वह अपनी कंपनी के लिए 1 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटा लेते हैं तो वह उनको 100 घंटे का वक्त देंगे. वहीं, Lenskart के संस्थापक पियूष बंसल ने कहा कि उन्हें इस बिजनेस की समझ नहीं है लेकिन उन्होंने भिवानी स्थित अपने कारखाने में गुरसौरभ को एक खाली जगह देने का प्रस्ताव दिया. पियूष बंसल और boAt के संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा कि वह जब चाहेंगे तब उनके बिजनेस में पहला निवेश उनकी तरफ से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Fincare Bank FD Rates: वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी!, यह बैंक FD पर ऑफर कर रहा है 9 फीसदी ब्याज

क्या है गुरसौरभ का प्रोडक्ट
गुरसौरभ का प्रोडक्ट एक इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट है. यह किसी भी आम साइकल में फिट की जा सकती है जिसके बाद वह एक इलेक्ट्रिक साइकल की तरह काम करने लगेगी. उन्होंने बताया कि उनका ये प्रोडक्ट आग, कीचड़ व पानी में भी काम करता है. गुरसौरभ का दावा है कि उनकी इस किट को किसी भी साइकल में 20 मिनट के अंदर फिट किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top