All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Delhi-Mumbai Expressway: कहां कितना लगेगा टोल टैक्स, शुरुआत में इतना लगेगा, अधिकतम 3,215 रुपये

Delhi-Mumbai Expressway: शुरुआती पॉइन्ट से लगभग 20 किलोमीटर दूर खलीलपुर पार करने के लिए लाइट व्हीकल जैसे कि कार के लिए 90 रुपये का टोल टैक्स लगेगा. इसी तरह लाइट कमर्शियल व्हीकल का टैक्स 145 रुपये होगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरा होने तक कुछ और टोल-गेट्स बनेंगे.

Mumbai-Delhi Expressway Toll Rates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को 1,386 किलोमीटर लंबा दिल्ली से मुंबई मेगा एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया. एक्सप्रेसवे का पहला चरण दिल्ली और जयपुर के बीच का है. इसके शुरू होने से यात्रा का समय 3.5 घंटे तक कम हो गया है. जब यह मेगा एक्सप्रेसवे पूरी तरह चालू हो जाएगा तो दिल्ली और मुंबई के बीच सिर्फ 12 घंटों का ही फासला रहेगा. उम्मीद है कि पूरा प्रोजेक्ट 2024 तक कम्पलीट हो जाएगा. उद्घाटन होने के साथ ही लोग अब यह जानना चाह रहे हैं कि इस मार्ग पर टोल-टैक्स (Toll Tax) कितना देना पड़ेगा?

ये भी पढ़ें Agniveer Bharti 2023: शुरू होने वाली है अग्निवीरों की भर्ती, इंडियन आर्मी ने जारी किया जरूरी नोटिस

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है. इससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी 1,424 किलोमीटर से घटकर 1,242 किलोमीटर रह जाएगी. यात्रा का समय तो आधा रह जाएगा. अभी तक दोनों शहरों के बीच कार से सफर करने पर 24 घंटे लगते हैं, जोकि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से केवल 12 घंटे रह जाएंगे. यह एक्सप्रेसवे 6 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र को कनेक्टर करता है. मुख्य शहरों में कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे नाम शामिल हैं.

कितना चुकाना होगा टोल टैक्स
अब इतना जबरदस्त रोड मिलेगा तो जाहिर है टोल टैक्स (Toll Tax) तो चुकाना ही होगा. बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के शुरुआती पॉइन्ट से लगभग 20 किलोमीटर दूर है खलीलपुर. यहां तक सफर करने के लिए लाइट व्हीकल से सफर करते हुए 90 रुपये का टोल टैक्स चुकाना होगा. मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए यह दर 145 रुपये होगी.

ये भी पढ़ें Azam Khan: सपा महासचिव आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा

यदि कोई बरकापारा जाता है तो उसे लाइट व्हीकल में यात्रा करते हुए 500 रुपये का टोल टैक्स भरना होगा, जबकि लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए टोल टैक्स 805 रुपये होगा. खलीलपुर और बरकापारा के अलावा समसाबाद, शीतल, पिनान, और डूंगरपुर में भी टोल गेट मिलेंगे. यदि एंट्री पॉइन्ट से कोई 7 एक्सेल वाहन बरकापारा तक जाता है तो उसे 3,215 रुपये का टोल टैक्स भरना होगा. सोहना की तरफ से एंट्री करने वाले वाहनों को यह टोल वेस्टर्न पेरिफेरल स्थित खलीलपुर लूप पर उतरते ही भरना होगा.

120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार 
बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर कानूनी रूप से टॉप स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में 40 इंटरचेंज हैं, जो जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा, और सूरत शहरों को बेहतर तरीके से कनेक्ट करेंगे. सोहना-दौसा स्ट्रैट हरियाणा में 160 किलोमीटर का है और यह गुरुग्राम, पलवल और नूंह जिलों से होकर गुजरेगा. इसमें गुरुग्राम के 11 गांव, पलवल के 7, और नूंह जिले के 47 गांव कवर होंगे. यह पूरी परियोजना 98,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाई जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top