All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

पीएम मोदी ने दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में किया आदि महोत्सव का उद्घाटन; श्री अन्न पर जोर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार 16 फरवरी को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आदि महोत्सव का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ेंDelhi-Mumbai Expressway: आज सुबह 8 बजे से आम लोगों के लिए 246 KM लंबा सेक्शन खुलेगा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यानी गुरुवार 16 फरवरी को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (Dhyanchand National Stadium) में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने आदि महोत्सव का उद्घाटन करने के साथ ही आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी थे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को एक बयान में जानकारी दी थी कि पीएम मोदी आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.

पीएमओ ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय मंच पर जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को सुबह 10:30 बजे दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मेगा राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनजातीय आबादी के कल्याण के लिए कदम उठाने में सबसे आगे रहे हैं और वह देश के विकास में उनके योगदान का उचित सम्मान भी करते हैं.

ये भी पढ़ें– दिल्ली में अब ये लोग भी बन पाएंगे DDA फ्लैट के मालिक, केंद्र ने नियमों में दी ढील, यहां चेक करें नए नियम

आदिवासी संस्कृति, शिल्प, व्यंजन, वाणिज्य और पारंपरिक कला की भावना का जश्न मनाने वाला आदि महोत्सव, जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्राइफेड) की एक वार्षिक पहल है. इस साल इसका आयोजन 16 से 27 फरवरी तक दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें– Registered UPI Transaction: वित्त वर्ष 21-22 में पंजीकृत UPI लेनदेन 45 बिलियन रहा, पिछले 3 वर्षों में 8 गुना वृद्धि

कार्यक्रम स्थल पर 200 से अधिक स्टालों में देश भर की जनजातियों की समृद्ध और विविध विरासत को प्रदर्शित किया जा रहा है. महोत्सव में लगभग 1000 आदिवासी कारीगर भाग ले रहे हैं. चूंकि 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज के वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, इसलिए हस्तशिल्प, हथकरघा, मिट्टी के बर्तन, आभूषण आदि जैसे सामान्य आकर्षणों के साथ, महोत्सव में जनजातीय समुदाय द्वारा उगाए गए ‘श्री अन्न’ को प्रदर्शित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top