Karnal Two Group Clash: घायल युवक ढांकवाला मोहिदीनपुर और रावर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल दोनो गुटों का झगड़ा किस कारण हुआ, इस बात का पता लगाया जा रहा है.
करनाल. हरियाणा के करनाल के सेक्टर 12 जिला सचिवालय के सामने देर रात दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष देखने को मिला. घटना में कई युवक गम्भीर रूप से घयाल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँची और जांच की. दोनों गुटों में झगड़ा किस कारण हुआ, अभी तक इसकी स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें– Income Tax Survey Operation: BBC के कार्यालयों पर आयकर विभाग का ‘सर्वे ऑपरेशन’ तीसरे दिन भी जारी
हमले में घायल अमृत सिह नाम के युवक ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ जिम से सेक्टर-12 सुपर मॉल के बाहर खड़े थे. अचानक से वहां कुछ हथियारबंद युवकों ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. उनके हाथ में भी तेजधार हथियार से हमला किया गया. हमलावरों ने उसके साथियों के सिर पर गंडासी से हमला किया. हमलावर वहां से फरार हो गए. अमृत ने कहा कि हमला करने वाले लोग कौन थे, इस बारे में उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें– OMG! वेलेंटाइन डे की रात पति ने रेत दिया पत्नी की गला फिर खुद की भी ले ली जान, जांच में जुटी पुलिस
करनाल थाना सिविल लाइन से पहुँचे पुलिस जांच अधिकारी लखबीर सिह ने बताया कि घटना स्थल की जांच करने के बाद वह जिला नागरिक अस्पताल में पहुँचे है. उन्हें 5 युवक घयाल अवस्था में मिले हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायल युवक ढांकवाला मोहिदीनपुर और रावर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल दोनो गुटों का झगड़ा किस कारण हुआ, इस बात का पता लगाया जा रहा है.