पंजाब सरकार ने बुधवार को 13 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया, जिनमें 10 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल हैं
चंडीगढ: पंजाब सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल करते हुए 13 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है. ट्रांसफर लिस्ट में 10 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं. इन 13 अधिकारियों में 10 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और दो पंजाब पुलिस सेवा के हैं.
ये भी पढ़ें– Income Tax Survey Operation: BBC के कार्यालयों पर आयकर विभाग का ‘सर्वे ऑपरेशन’ तीसरे दिन भी जारी
सरकार के एक आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी राजपाल सिंह को नवनीत सिंह बैंस की जगह कपूरथला का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. बैंस को लुधियाना ग्रामीण का एसएसपी बनाकर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें– Air India की 470 विमानों की डील क्यों बताई जा रही ऐतिहासिक, जानिए
आदेश के अनुसार जे इलनचेजियन को मोगा एसएसपी के रूप में तथा गुलनीत सिंह खुराना को बठिंडा के एसएसपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है.