All for Joomla All for Webmasters
कर्नाटक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने पेश किया 3 लाख Cr का बजट, किसानों-महिलाओं, इंफ्रा पर फोकस

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई वित्त वर्ष 2023-23 के लिए शुक्रवार को 3.09 लाख करोड़ का बजट पेश किया. उन्होंने बेंगलुरु में जाम और जलजमाव की समस्याओं के निदान के लिए 10000 करोड़ रुपए आवंटित किए. साथ ही छात्राओं के लिए ​फ्री बस पास की घोषणा की. सीएम बोम्मई ने कहा कि बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए राजधानी बेंगलुरु में 150 करोड़ रुपये में 75 जंक्शन विकसित किए जाएंगे. इसके अलावा 350 करोड़ रुपये की लगात से 5 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि बेल्लारी में 100 करोड़ की लागत से एक मेगा डेयरी का निर्माण किया जाएगा, साथ ही हावेरी में एक मछली हैचरी का निर्माण किया जाएगा. बजट में ग्रामीण विकास विभाग के लिए 20,494 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है.

ये भी पढ़ें–12,000 की छंटनी के बाद गूगल भारत में करेगी हायरिंग, तैयार रखें अपना रेज्‍यूमे, किस सेक्‍टर में रहेगी सबसे ज्‍यादा मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट राज्य की आर्थिक प्रगति के लिए अनुकूल माहौल तैयार करेगा. उन्होंने ऊपरी भद्रा परियोजना और राज्य में अन्य रेलवे परियोजनाओं के लिए धन आवंटित करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और इसे ‘डबल-इंजन’ प्रगति का एक उदाहरण बताया. बजट पेश करते हुए सीएम बोम्मई ने कहा कि इस साल कर्नाटक के कर राजस्व में 20% की वृद्धि हुई है. 2022-23 में राजस्व घाटा लगभग 8200 करोड़ रुपये है. सीएम ने कहा कि राज्य कोविड के कारण राजकोषीय अनुशासन का पालन करने में विफल रहा, लेकिन अब स्थिति में सुधार हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष राजस्व अधिशेष बजट है. कर्नाटक ने पिछले साल जीएसडीपी में 7.9 प्रतिशत, सेवा क्षेत्र में 9.2 प्रतिशत और कृषि क्षेत्र में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. उन्होंने कहा कि जनवरी तक जीएसटी की वार्षिक वृद्धि दर 26 प्रतिशत रही है.

ये भी पढ़ें–Income Tax: ITR में गलत जानकारी देने वालों की अब खैर नहीं… हरकत में आया इनकम टैक्स विभाग

आज की अन्य बड़ी खबरों की बात करें तो, महाराष्ट्र विधानसभा में अध्यक्ष और सदस्यों की अयोग्यता के मामले में स्पीकर की शक्तियों पर तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केस को सात न्यायाधीशों की बड़ी पीठ के पास भेजने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट में अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई होगी. आयकर विभाग बीबीसी सर्वे पर आज अपना बयान जारी करेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव मामलें में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का अधिकार देने समेत अन्य कानूनी मुद्दों पर सुनवाई पूरी होने के बाद एमसीडी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी मेंमबर्स के चुनाव होंगे. अभिनेत्री तुनिशा शर्मा केस में पुलिस ने 524 पन्नों की चार्जशीट दायर की है, आज बॉम्बे हाई कोर्ट आरोपी शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. श्रद्धा हत्याकांड में साकेत कोर्ट आज सुनवाई करेगा. आरोपी आफताब पूनावाला को केस की चार्जशीट की कॉपी और वीडियो को व्यवस्थित ढंग से देने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस से कोर्ट ने जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें–PM Kisan की क‍िस्‍त से पहले कृष‍ि मंत्री ने सुनाई खुशखबरी, हर क‍िसान को म‍िलेगा फायदा

विदेशी मामलों की बात करें तो आज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बारे में बात करें तो, कांग्रेस नेत्री जया ठाकुर द्वारा हाल ही में दायर नई जनहित याचिका में अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ शीर्ष अदालत के मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की गई थी. इस पर आज सुनवाई होनी है. यह जनहित याचिका अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों के आलोक में आई है, जिसने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ जनवरी में खोला गया था और एलआईसी, एसबीआई और कई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने 3,200 रुपये प्रति शेयर की दर से भारी राशि का निवेश किया था. कई विपक्षी दलों के समर्थन से कांग्रेस मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top