All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Tata ने मिलाया Uber से हाथ, हो गई सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कारों की डील, प्रीमियम टैक्सी बुक करने पर आएगी E-Car

Tata Motors और Uber के बीच हुए समझौते के तहत 25 हजार इलेक्ट्रिक कार सप्लाई की जाएंगी. ये सभी कारें सेडान मॉडल होंगी.

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स और टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर उबर के बीच इलेक्ट्रिक कारों को लेकर एक बड़ी डील हुई है. टाटा अब उबर को 25 हजार इलेक्ट्रिक कारों की सप्लाई करेगी. ये सेडान मॉडल होगा, जिसका नाम एक्सप्रेस टी रखा गया है. दावा किया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक कारों को लेकर देश में ये अब तक का सबसे ड़ा सौदा है. टाटा की तरफ से जारी स्टेटमेंट के अनुसार उबर अब अपनी प्रीमियम कैटेगरी सर्विस में इस इलेक्ट्रिक सेडान को अपॉइंट करेगी. बताया जा रहा है कि इन इलेक्ट्रिक कारों को उबर दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरू में चलाएगी.

ये भी पढ़ेंGold Price Today: बढ़े सोने के भाव, चांदी भी इतराई, जानें कितने रुपये महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड

कार की कीमत की बात की जाए तो ये 13.04 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है और 14.98 लाख रुपये तक जाती है. इस कार को दो बैटरी पैक के साथ अवेलेबल करवाया जाता है.

लोगों को मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी शैलेश चंदा ने कहा कि उबर के साथ इस एमओयू को साइन कर हम खुश हैं, इससे टिकाऊ मोबिलिटी को बढ़ाने के हमारे प्रयास को सहायता मिलेगी. इसके साथ ही लोगों को ईवी राइड का एक बेहतर और प्रीमियम एक्सपीरियंस भी मिलेगा. वहीं उबर के प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह ने कहा कि देश में एक स्टेबल और बेहतर एक्सपीरियंस की राइड देने के हमारे प्रयासों को टाटा के साथ हुई साझेदारी के बाद काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ेंIncome Tax: इस बार ITR फॉर्म में चुपके से हो गए ये पांच बदलाव! टैक्स भरते वक्त अगर ध्यान नहीं रखा तो…

सबसे बड़ी डील
सिंह ने कहा कि ये किसी ऑटो मैन्युफैक्चरर और राइड शेयरिंग प्लेटफॉर्म के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर हुई सबसे बड़ी डील है. उन्होंने कहा कि हम जीरो एम‌िशन को लकर प्रतिबद्ध हैं और ये डील इस बदलाव को सुपरचार्ज करेगा. सिंह ने कहा कि हम एक बेहतर और प्रदूषण रहित भविष्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. इसी के चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर हम काफी गंभीर हैं और उबर पूर्णतः इलेक्ट्रिक कारों की तरफ अपनी फ्लीट को ट्रांसफर करने पर काम कर रहा है. ये डील उसी प्रतिबद्धता को लेकर पहली सीढ़ी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top