All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अब UPI सुविधा का लाभ उठा सकेंगे अंतरराष्टीय यात्री, RBI ने शुरू की सर्विस

UPI

विदेश यात्रियों के लिए डिजिटल भुगतान को आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने UPI का उपयोग करके लोकल पेमेंट करने की सुविधा की घोषणा की। आरबीआई के बयान के अनुसार यह सुविधा मंगलवार से उपलब्ध हो गई है।

ये भी पढ़ेंPetrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल में गिरावट की वजह से क्या सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज का ताजा भाव

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) का उपयोग करके लोकल पेमेंट करने में सक्षम होंगे। जब तक वे भारत में रहेंगे, तब तक उन्हें ये सेवा मिलती रहेगी। यह सुविधा कल से ही प्रभावी है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बयान के अनुसार, यह सुविधा जी-20 देशों के यात्रियों के लिए नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर उपलब्ध है। G20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूके और अमेरिका शामिल हैं। यूरोपीय संघ (ईयू) भी इसका हिस्सा है।

ये भी पढ़ें–   470 विमानों का ऑर्डर देने के बाद हायरिंग शुरू, Air India दे रहा 2 करोड़ का सैलरी पैकेज, कौन-कौन सी पोस्ट? जानिए

कैसे मिलेगी सुविधा

यात्रियों को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) वॉलेट जारी किए जाएंगे जो भुगतान करने के लिए यूपीआई से जुड़े होंगे। G20 राष्ट्रों के प्रतिनिधि भी इस यूपीआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यूपीआई-लिंक्ड वॉलेट्स को ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक द्वारा दो गैर-बैंक पीपीआई जारीकर्ताओं के साथ जोड़ा गया है। इन्हें पाइन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड और ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड नाम दिया गया है।

आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि भारत में आने वाले यात्री अब पूरे भारत में पांच करोड़ से अधिक मर्चेंट आउटलेट्स में यूपीआई पेमेंट की सुविधा ले सकते हैं। ये वो आउटलेट्स हैं जो क्यूआर कोड-आधारित यूपीआई भुगतान स्वीकार करते हैं।

ये भी पढ़ें–   Adani Ports वक्त से पहले करेगी 1000 करोड़ रुपये का भुगतान, मार्च में मेच्योर होने वाले हैं 2000 करोड़ के कमर्शियल पेपर

सिंगापुर के साथ हुआ UPI समझौता

रिजर्व बैंक का यह आदेश पत्र भारत और सिंगापुर द्वारा अपने रियाल टाइम डिजिटल भुगतान प्रणालियों को जोड़ने के एक दिन बाद जारी हुआ है। सिंगापुर के साथ UPI समझौता होने से सिंगापुर में प्रवासी भारतीयों को सस्ते और सुरक्षित बॉर्डर-टू बॉर्डर-ट्रांजैक्शन का लाभ मिल पाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top