All for Joomla All for Webmasters
बिहार

हॉस्टल में केवल दो शौचालय, 26 स्टूडेंट्स के लिए केवल 6 बिस्तर, बुनियादी सुविधाओं की मांग

school

ओबीसी गर्ल्स हाईस्कूल की 200 से अधिक छात्राओं ने मंगलवार को पटना के कदम कुआं इलाके में स्कूल और छात्रावास में बुनियादी सुविधाओं की कमी के विरोध में सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ेंबिहार: पटना में पार्किंग विवाद में हिंसक झड़प, भीड़ ने कुछ घरों में लगाई आग, दो की मौत

Girl students in Patna: बिहार सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर लाख वादे कर लें, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है. छात्र परेशान है, हॉस्टलों में न तो ढंग का खाना है न ही साफ-सफाई. ऐसे में छात्रों का गुस्सा अब सड़कों पर आ चुका है. ओबीसी गर्ल्स हाईस्कूल की 200 से अधिक छात्राओं ने मंगलवार को पटना के कदम कुआं इलाके में स्कूल और छात्रावास में बुनियादी सुविधाओं की कमी के विरोध में सड़क जाम कर दिया.

26 स्टूडेंट्स के लिए केवल 6 बिस्तर

उनका दावा है कि छात्रावास में 200 छात्राएं हैं, लेकिन शौचालय केवल दो हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि छात्रावास प्रशासन केवल 6 बिस्तरों में 26 लड़कियों को समायोजित कर रहा है.छात्राओं ने स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षक ठीक से कक्षाएं नहीं लेने की भी शिकायत की.स्कूली यूनिफॉर्म पहनकर छात्राओं ने नाला रोड मुख्य गोलचक्कर पर मानव श्रृंखला बनाकर घंटों तक सड़कों को जाम रखा. पटना पुलिस ने बड़ी संख्या में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों को भेजा.

ये भी पढ़ें– Bihar News: बिहार पुलिस त्योहारी में अश्लील गाने बजाने वालों पर कसेगी नकेल, अब कड़ा एक्शन होगा

छात्रावास में समस्याओं के कारण सड़क पर आ गईं

कदम कुआं थाने के एसआई संजीव कुमार ने कहा, सैकड़ों छात्राएं अपने छात्रावास में समस्याओं के कारण सड़क पर आ गईं. उन्होंने दावा किया कि बुनियादी सुविधाओं की कमी है. लंबे समय तक बातचीत के बाद हमने उन्हें अपने छात्रावास के अंदर जाने के लिए कहा है. हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी शिकायतें दूर होंगी. उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्राधिकरण जल्द ही स्कूल का दौरा करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top