जावेद अख्तर ने जब से पाकिस्तान में 26/11 मुंबई टेरर अटैक पर बयान दिया है, तबसे वह सुर्खियों में हैं. भारत वापस आने के बाद हाल ही में जावेद साहब ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है.
जावेद अख्तर (Javed Akhtar), जो अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में पहते हैं. गीतकार हाल ही में एक इवेंट के लिए पाकिस्तान पहुंचे थे, जहां उन्होंने पाक की जमी पर उन्हें अच्छे से आईना दिखाया. हालांकि, अपनी टिप्पणी के बाद उन्होंने पाकिस्तानी हस्तियों से आलोचना भी प्राप्त की, लेकिन भारत में उनकी काफी प्रशंसा हो रही है. अब वह वापस अपने मुल्क यानी भारत लौट आए है. हाल ही में उन्होंने इस मामले पर अपनी राय रखी और बताया अपना बयान देने के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा था.
ये भी पढ़ें– कंगना रनौत के निशाने पर अमिताभ बच्चन-टाइगर श्रॉफ, एक्टर्स को बताया बॉलीवुड माफिया गैंग, बोली…
जावेद अख्तर ने जब से पाकिस्तान में 26/11 मुंबई टेरर अटैक पर बयान दिया है, तबसे वह सुर्खियों में हैं. गीतकार जावेद अख्तर ने जब इस मुद्दे पर अपनी राय रखी तो तब पाकिस्तानी जनता ने उनके स्टेटमेंट पर खूब तालियां बजाईं, लेकिन बाद में वहीं लोग उन्हें भरा-बुरा कहने लगे. भारत वापस आने के बाद हाल ही में जावेद साहब ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है.
क्यों होने लगी शर्मिदगी?
एक इवेंट के दौरान उन्होंने पाकिस्तान में दिए अपने बयान पर बात की. जावेद अख्तर ने कहा, मैंने भले ही बयान दिया हो, पर मैं अपनी बात को साफ तौर पर कहने से पीछे कभी नहीं हटा हूं. ये मासला बहुत बड़ा हो गया है. मुझे तो शर्मिदगी होने लगी है. मुझे लगता है कि अब मुझे इसके बारे में और कुछ नहीं कहना चाहिए. जब मैं भारत वापस लौटा तो मुझे लगा कि मैंने वर्ल्ड वॉर 3 जीत लिया है. इस स्टेटमेंट पर मीडिया और लोगों के इतने सारे रिएक्शन्स थे कि मैंने फोन लेना बंद कर दिया. मुझे लगा कि ऐसा मैंने क्या तीर मार दिया? मुझे ये बातें कहनी थीं. क्या हमें चुप रहना चाहिए? नहीं न. मुझे अब जाकर पता लग रहा है कि मेरे स्टेटमेंट ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है.
ये भी पढ़ें– Maanvi Gagroo Wedding: ‘फोर मोर शॉट्स’ फेम मानवी गागरू ने रचाई शादी, शेयर की इंटीमेट तस्वीरें
‘अपने मुल्क में नहीं डरता, तो वहां क्या डरना’
उन्होंने आगे कहा कि लोग मुझे वहां गालियां दे रहे हैं. पूछ रहे हैं कि मुझे वीजा क्यों दिया गया? अब मुझे बस यही एक चीज याद रहेगी कि वह किस तरह का मुल्क है. मैं जिस देश में पैदा हुआ हूं, वहां मैं थोड़े विवादित बयान देता आ रहा हूं. हां, वही देश, जहां मैं मरूंगा भी तो ऐसे में डरने की क्या बात है? जब मैं यहां डरकर नहीं जी रहा हूं तो मैं वहां की चीजों को लेकर क्यों डरूं?
ये दिया था बयान
जावेद अख्तर उर्दू के मशहूर शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लाहौर गए थे. इसी दौरान एक महिला के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने पाकिस्तान की पोल खोल दी. उन्होंने 26/11 हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘अगर हिंदुस्तानी इस बारे में शिकायत करते हैं तो आपको नाराज नहीं होना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं, ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.