All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Opening : सेंसेक्‍स-निफ्टी में गिरावट फिर भी मुनाफा करा रहे 5 स्‍टॉक, क्‍या आपने भी खरीदे

Sensex, Nifty Price Today : इस सप्‍ताह के पहले कारोबारी सत्र में ही शेयर बाजार धड़ाम हो गया और सेंसेक्‍स-निफ्टी आज गिरावट पर कारोबार करते दिखे. बाजार में एक बार शुरू हुआ बिकवाली का दौर थमा नहीं बल्कि और तेज होता गया. दबाव के बाजवूद 5 स्‍टॉक ने आज निवेशकों की झोली भर दी.

ये भी पढ़ेंStocks in News: फोकस में रहेंगे NBCC, Paytm, PVR, Adani Green, SpiceJet के शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने इस सप्‍ताह फिर एक बार कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की है. ग्‍लोबल मार्केट में चल रही बिकवाली का असर सोमवार सुबह घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और बाजार खुलते ही निवेशक मुनाफावसूली पर उतर आए. पिछले सप्‍ताह भी बाजार में लगातार गिरावट दिखी थी और निवेशकों के करीब सवा 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे. हालांकि, गिरावट के बीच भी 5 शेयरों ने जबरदस्‍त मुनाफा कराया है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 133 अंक गिरकर 59,331 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 37 अंकों के नुकसान के साथ 17,429 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू की. बाजार पर आज सुबह से ही दबाव दिख रहा है और निवेशकों का सेंटिमेंट निगेटिव बना हुआ है. यही कारण रहा कि बिकवाली लगातार तेजी होती गई और सुबह 9.49 बजे तक सेंसेक्‍स 232 अंक गिरकर 59,232 पर ट्रेडिंग करने लगा. निफ्टी भी 79 अंकों के नुकसान के साथ 17,379 पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- Naukri Ki News: बिजली विभाग में बिना आवेदन शुल्क के 1939 पदों पर करें अप्लाई, ITI, ग्रेजुएट के लिए बढ़िया मौका, होगी अच्छी सैलरी

झोली भर रहे 5 शेयर
बाजार पर दबाव के बावजूद आज के कारोबार में 5 ऐसे शेयर हैं, जो निवेशकों की झोली भर रहे हैं. Bajaj Auto, Adani Enterprises, Infosys, Tech Mahindra और Bharti Airtel जैसी कंपनियों में निवेशकों ने आज लगातार पैसे लगाए और ये शेयर टॉप गेनर की सूची में पहुंच गए. दूसरी ओर, Britannia Industries, Cipla, Adani Ports, Asian Paints और Power Grid Corp जैसी कंपनियों के शेयरों में खूब बिकवाली हुई और ये स्‍टॉक टॉप लूजर की सूची में आ गए.

ये भी पढ़ें- Ant ग्रुप बेच सकती है अपनी हिस्सेदारी, एयरटेल और Paytm के बीच ये डील होने की उम्मीद

फार्मा सेक्‍टर ने बनाई बढ़त
आज के कारोबार को सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी फार्मा और रियलिटी को छोड़कर सभी में गिरावट दिख रही है. मिडकैप और स्‍मॉलकै पर भी आज दबाव दिख रहा है. मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर आज 0.4 फीसदी की गिरावट है. बाजार में वोलाटिलिटी इंडेक्‍स में भी उछाल दिख रहा और विदेशी निवेशकों ने फरवरी में अब तक 2,300 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की निकासी बाजार से की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top