All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

नेपाल में फिर गहराया सियासी संकट, ओली की पार्टी ने प्रचंड सरकार से वापस लिया समर्थन

नेपाल (Nepal) में सरकार अचानक संकट में आ गई है. केपी शर्मा ओली के नेतृत्‍व वाली सीपीएन-यूएमएल ने सोमवार को सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान किया है. इसके बाद प्रधानमंत्री प्रचंड (PM Prachanda) को 26 मार्च तक फ्लोर टेस्‍ट में बहुमत साबित करना होगा.

काठमांडू . नेपाल (Nepal) में मौजूदा सरकार संकट में आ गई है. दो माह पहले ही सत्‍ता में आई गठबंधन सरकार मुश्किल में है और इसके साझेदार केपी शर्मा ओली के नेतृत्‍व वाली सीपीएन-यूएमएल ने सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया है. अब प्रचंड सरकार को संसद में शक्ति परीक्षण से गुजरना होगा और एक माह के भीतर ही अपना बहुमत साबित करना होगा. सीपीएन-यूएमएल के डिप्टी चेयरमैन बिशनु पौडेल ने बताया कि सरकार के गठबंधन से हमने समर्थन वापस ले लिया है और सीपीएन (यूएमएल) के सभी मंत्री इस्‍तीफा देंगे. इसको लेकर सोमवार को बैठक हुई थी, जिसमें समर्थन वापसी का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ेंIran Missile Test: ईरान की नई क्रूज मिसाइल ने दुनिया की उड़ाई नींद, ट्रंप को मारने की धमकी, यूक्रेन जंग में भी होगा इस्तेमाल?

सीपीएन-यूएमएल के डिप्टी चेयरमैन बिशनु पौडेल ने बताया कि तमाम मतभेदों के बावजूद नेपाल में राजनीतिक स्थिरता के लिए हमने सरकार को बचाने और बनाए रखने की पूरी कोशिश की. प्रधानमंत्री ने गठबंधन की सरकार के रास्‍ते से अलग जाने की कोशिश की है और उनके कारण ही हमने समर्थन वापस लेने का फैसला किया है. विदेश मंत्री की स्विटज़रलैंड की यात्रा को रोकना और उन्‍हें पद से बर्खास्‍त करने की बात कही गई. विदेश मंत्री बिमला राय पौडयाल यूएमएल से हैं और वे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के एक उच्च स्तरीय सत्र में भाग लेने के लिए जिनेवा जाने वाली थीं, लेकिन उन्‍हें यात्रा रद्द करनी पड़ी. उनके स्‍थान पर अब पांच सदस्यीय नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप प्रधान मंत्री नारायण काजी करेंगे.

ये भी पढ़ेंइटली में अचानक समंदर के अंदर समा गई नाव, 12 बच्चों समेत 59 लोगों के मरने से मचा हाहाकार

नेपाल में 26 मार्च तक दोबारा फ्लोर टेस्‍ट 
नेपाल सरकार से राष्‍ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने भी समर्थन वापस ले लिया था. इसकी घोषणा शनिवार को हुई थी. अब राजनीतिक एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि 26 मार्च तक पीएम दहल को दोबारा फ्लोर टेस्‍ट का सामना करना पड़ेगा. गठबंधन टूटने या फिर सरकार से समर्थन वापस लेने पर नेपाल के संविधान में जो व्यवस्था है वह यह है कि अनुच्छेद 100 के खंड 2 के अनुसार, पीएम को 30 दिनों के भीतर विश्वास मत हासिल करना होगा. इससे पहले 10 जनवरी को दहल ने फ्लोर टेस्ट का सामना किया था, जहां उन्होंने 99 फीसदी वोट हासिल किए थे. नेपाल के संसद के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि किसी भी प्रधानमंत्री को इतना अधिक समर्थन मिला था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top