All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

जैकी श्रॉफ संग बचपन में हुआ था दर्दनाक हादसा,आंखों के सामने भाई ने तोड़ा दम,आज अभी भी रोते रहते हैं जग्गू दादा

Jackie Shroff Bad Day: बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का अपना एक व्यक्तित्व है. वह ऐसे शख्स हैं जो कभी किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटता. सच कहा जाए तो जैकी असल जिंदगी में एक सच्चे जेंटलमैन हैं. वह अंदर से एक नेक इंसान हैं और निजी जिंदगी में एक बेहतरीन फैमिली पर्सन हैं. हालांकि आपको एक बात बता दें कि जैकी ने अपनी लाइफ के काफी दर्द झेला है. जब वे 10 साल के थे, तब उनके बड़े भाई की 17 साल की उम्र में मौत हो गई थी. भाई की मौत समुद्र में डूबने की वजह से हुई थी जो काफी दर्दनाक थी.

ये भी पढ़ें– मांग रही थीं भीख, डायरेक्टर ने देखा तो 1 नहीं, कई फिल्मों में दिया काम, ट्रक ड्राइवर से की शादी और फिर…

नई दिल्ली. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता हैं. 1 फरवरी 1957 को मुंबई में जन्में फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले जैकी ‘जय किशन काकूभाई श्रॉफ’ के नाम से जाने जाते थे. अपने एक दोस्त के सुझाव पर उन्होंने फिल्म लॉन्च से पहले अपना नाम बदलकर जैकी श्रॉफ रख लिया था. उनकी नेकी की वजह से लोगों उन्हें जग्गू दादा कहा करते हैं. हालांकि उनके जग्गू दादा बनने की पीछे की कहानी काफी दर्दनाक है. इस बारे में खुद जैकी ने ही अपने फैंस के साथ शेयर किया था. उन्होंने ये भी बताया था कि कैसे ज्योतिषी ने उन्हें एक घटना की चेतावनी भी दी थी. हालांकि उन्होंने उनकी बातों को इग्नोर कर किया और बाद में परिणाम काफी बुरा हुआ, जिसका पछतावा उन्हें आज भी है. वह उस घटना को याद कर आज भी रोते हैं.

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! Online टेक्स्ट कंटेंट पढ़कर रोज 2 से 4 हजार की कमाई! घर बैठे लखपति बना रही ये ट्रिक

बता दें कि साल 2021 में जब जैकी श्रॉफ एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना के ‘ट्वीक इंडिया’ में शरीक हुए थे. तब उन्होंने अपनी पर्सलन और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की. इस दौरान उन्होंने बताया था कि कैसे उनके जवान भाई ने उनके सामने दम तोड़ दिया और वह कुछ नहीं कर पाए थे. जबकि इस बारे में उनके पिता ने उन्हें चेतावनी दी थी. उन्होंने बताया था कि उनके पिता ज्योतिषी थे. उन्होंने ज्योतिष के बारे में अच्छा ज्ञान था.

ये भी पढ़ें– ‘वेलकम 3’ के लिए मेकर्स ने भिड़ाई जुगत, अब दिखेगी नई तिकड़ी, अक्षय कुमार संग होंगे ‘मुन्नाभाई-सर्किट’

पिता के मना करने के बाद भाई गया बाहर
बातचीच में जैकी ने बताया कि 17 साल की उम्र में मेरे भाई की मृत्यु हो गई थी. उस समय मैं उम्र 10 साल का था. उन्होंने कहा, जब मैं भाई के साथ बाहर निकल रहा था, तभी मेरे पिता ने हमें रोकने की कोशिश. उन्होंने भाई को चेतवानी देते हुए बाहर नहीं जाने की सलाह दी थी. जैकी के अनुसार, उनके पिता ने कहा था, ‘आज खराब दिन है, मत जाना बाहर.’ लेकिन भाई ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और काम पर चला गया.

समुद्र में कुद गया था भाई
जैकी ने आगे बताया कि सेंचुरी मिल्स के बाहर समुद्र है, वहां एक व्यक्ति डूब रहा था, भाई को तैरना नहीं आता था, लेकिन फिर भी वह उस शख्स को बचाने के लिए समुद्र में कुद गया. वो शक्स तो बच गया लेकिन मेरा भाई डूब गया. ये सब हमारी आंखों के सामने हुआ. अपने भाई को डूबता देख जैकी ने एक केबल का तार उनकी तरफ फेंका लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई और वो अपने भाई को बचा नहीं पाए और उनके देखते ही देखते समंदर में डूब गए. भाई की मौत ने जैकी को बुरी तरह तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें– मीरा राजपूत की मांगों के ‘गुलाम’ हैं शाहिद कपूर! खोले पत्नी के गहरे राज, बोले- जब कोई ऑप्शन नहीं तो..

ज्योतिषी पिता की सच साबित हुई भविष्यवाणी
जैकी ने आगे बताया था, उन्हें ज्योतिषी पर काफी यकिन है. क्योंकि उनके ज्योतिषी पिता ने जो-जो बातें उनके कही थी वो सारी सच साबित हुई थी. बातचीत में जैकी ने कहा था, “जब पिता जी ने कहा यह एक बुरा दिन है, मेरे भाई की मृत्यु हो गई. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं एक अभिनेता बनूंगा, मैं एक अभिनेता बन गया हूं. वह नटूभाई अंबानी और काकिलाबेन अंबानी के करीबी थे और उन्होंने उनसे कहा था, ‘ तुम्हारा पति एक दिन बड़ा आदमी होगा. धीरूभाई कहा करते थे कि वो ये सुन कर पागल हो गए थे.

ये भी पढ़ें– PAN-Aadhar Card Linking: आयकर विभाग ने जारी की सूचना, 31 मार्च तक करा लें लिंक; वर्ना कई तरह के लाभ से रह जाएंगे वंचित

जैकी की फिल्म और कमाई
फिल्म इंडस्ट्री में शानदार अभिनय से अपनी पहचान बनाई है.जैकी श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और विज्ञापनों से की थी. 1983 में फिल्म निर्माता सुभाष घई ने अपनी प्रसिद्ध फिल्म ‘हीरो’ (Hero) के साथ जैकी को लॉन्च किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. ‘हीरो’ के बाद जैकी ने ‘राम लखन, ‘कर्मा’, ‘सौदागर’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘रंगीला’ जैसी 200 से अधिक फिल्मों में काम. चोल में रहने वाले जैकी अब करोड़पति हो गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top