नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। RCB vs RR Match Live streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 43 मैच अब तक खेले जा चुके हैं, लेकिन एक भी प्लेआफ की टीम का एलान नहीं हो सका है। 16-16 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स टाप पर जरूर हैं, लेकिन इनके भी प्लेआफ में पहुंचने के चांस 100 फीसदी नहीं हैं। वहीं, बुधवार 29 सितंबर को दो रायल टीमें यानी रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रायल्स भिड़ने वाली हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम की निगाहें 14 अंक हासिल करने पर होंगी, जबकि संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम की निगाहें 10 अंक हासिल करने पर होंगी। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट की डिटेल के बारे में यहां जान लीजिए।
किन टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2021 का 43वां मैच?
IPL 2021 का 43वां मैच बुधवार 29 सितंबर 2021 को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रायल्स के बीच खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा IPL 2021 के यूएई लेग का 13वां मैच?
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रायल्स के बीच IPL 2021 का 43वां मैच दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रायल्स के बीच IPL 2021 के 43वें मैच का टास कब होगा?
बैंगलोर और राजस्थान के बीच IPL 2021 के 43वें मैच का टास भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा।
IPL के 14वें सीजन का 43वां मैच किस समय शुरू होगा?
बैंगलोर और राजस्थान के बीच IPL 2021 का 43वां मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
IPL 2021 RCB vs RR Match की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
IPL के 14वें सीजन के 43वें मैच (RCB vs RR Match) की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हाटस्टार एप पर देख सकते हैं। हाटस्टार पर आपको हिंदी और अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री सुनने को मिलेगी। इसके अलावा अगर आप jio के ग्राहक हैं तो आप आइपीएल के इस मैच को jio tv app पर भी लाइव देख सकते हैं।
IPL 2021 के 43वें मैच का लाइव टेलिकास्ट किस चैनल पर होगा?
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रायल्स के बीच IPL 2021 का यह दमदार मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है, जहां आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री सुन सकते हैं। वहीं, अगर आपको IPL के 14वें सीजन से जुड़ी रोचक खबरें पढ़नी हैं तो आप दैनिक जागरण के IPL सेक्शन पर क्लिक कर सकते हैं।