Honor Pad 8 भारत में 7 मार्च को लॉन्च होगा. कंपनी इसमें एक बड़ी बैटरी भी ऑफर कर रही है. कंपनी टैबलेट को ब्लू कलर ऑप्शन में पेश करेगी. ह एक पतला और हल्का डिवाइस बताया जा रहा है. ग्राहक इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे.
फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनर भारतीय बाजार में ऑनर पैड 8 नाम से एक टैबलेट लॉन्च करने जा रही है. ऑनर पैड 8 कोई नया टैबलेट नहीं है. इसे देश में पिछले साल 2K डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था. ऐसा लगता है नए ऑनर पैड 8 में भी 2K डिस्प्ले मिलेगा. यह पतले और हल्का डिजाइन के साथ आ सकता है. कंपनी इसमें एक बड़ी बैटरी भी ऑफर कर रही है. टैबलेट केवल ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा. (फोटो क्रेडिट Honor)
ये भी पढ़ें– सपना है या हकीकत! सिर्फ 649 रुपये में मिल रहा Realme का 5G Smartphone, दनादन हो रही बिक्री
Honor Pad 8 भारत में 7 मार्च को लॉन्च होगा. यह डिवाइस एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये होगी. कंपनी टैबलेट के दो वेरिएंट में पेश करेगी. इसमे 4GB+128GB और 6GB+128GB वेरिएंट शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट Honor)
फ्लिपकार्ट ने टैबलेट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है. ऑनर पैड 8 में एक बड़ी यूनीबॉडी डिजाइन मिलेगा. यह 2K रेजोलूशन वाले 12 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा. स्क्रीन में TUV की रीनलैंड ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन होगा. यह एक पतला और हल्का डिवाइस बताया जा रहा है. इसकी मोटाई 6.9mm और वजन 520 ग्राम है. (फोटो क्रेडिट Honor)
ये भी पढ़ें– धूम मचाने आ रहा है मोटोरोला का बजट फोन, 10 मार्च होगा लॉन्च, फीचर्स ऐसे कि सबकी हो जाएगी छुट्टी
ऑनर पैड 8 में डीटीएस एक्स अल्ट्रा और हिस्टेन ऑडियो सपोर्ट के साथ कुल 8 स्पीकर होंगे. यह 7,250 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आएगा. इसके बारे में दावा किया गया है कि यह 14 घंटे तक लिस्निंग और व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है. यह 6nm क्वालकॉम ऑक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसमें 6GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज होगी. (फोटो क्रेडिट Honor)
यह स्नैपड्रैगन 680 SoC से लैस होगा. यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड मैजिक यूआई 6.1 के आउट ऑफ द बॉक्स ओएस के साथ आएगा. कैमरे की बात करें, तो डिवाइस में आगे और साथ ही पीछे की तरफ एक सिंगल कैमरा होगा. इसके रियर पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 5MP का लेंस होगा. टेबलैट के फ्रंट में भी सेल्फी के लिए 5MP का लेंस मिलेगा. (फोटो क्रेडिट Honor)