All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Holika Dahan 2023: होलिका दहन से पहले तैयार कर लें पूजा की सामग्री, इन बातों का रखें खास ध्यान

Holika Dahan 2023: इस साल 7 मार्च 2023, मंगलवार के दिन होलिका दहन की पूजा होगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह पूजा करने से जीवन में आ रही रुकावटें दूर होती हैं.

ये भी पढ़ेंVastu Tips For Plants: घर के आसपास गलती से भी न लगाएं ये 5 पेड़, चली जाएगी सारी धन-दौलत; परिवार के लोग होंगे गरीबी के शिकार

Holika Dahan 2023: फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन किया जाता है. जो कि पंचांग के अनुसार इस साल 7 मार्च 2023, मंगलवार को है. होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन विधि-विधान के साथ पूजन करने की परंपरा है और कहा जाता है कि होलिका दहन की पूजा करने से घर में आने वाले संकट दूर हो जाते हैं. (Holika Dahan Puja ki Samagri) होलिका दहन के दिन घर की महिलाएं सुबह होली का पूजा करके आती हैं और फिर रात्रि के समय पुरुष दहन में शामिल होते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि होलिका दहन की पूजा करते समय कोई गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि आपकी एक गलती आपके पूरे परिवार को मुश्किल में डाल सकती है. इसकी वजह से घर में नकारात्मकता प्रवेश कर सकती है. इसलिए पूजा के लिए सही व संपूर्ण पूजन सामग्री के बारे में पता होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें– सूर्य ग्रहण 2023: इन तारीखों पर विदेश यात्रा करना पड़ेगा भारी! इन 3 राशि वालों को हो सकता है नुकसान

होलिका दहन की पूजन सामग्री

होलिका दहन के दिन घर के पास किसी चौराहे पर गोबर के उबलों व लकड़ियों से होलिका बनाई जाती है. फिर महिलाएं उसका विधि-विधान के साथ पूजन करती हैं. इस दिन पूजन सामग्री में कच्चा सूत, जल का लोटा, गुलाल, मीठे पकवान, गोबर की बनी होलिका, बताशे, रोली, गेंहू का बालियां, साबुत हल्दी, साबुत मूंग और फूलों की माला जरूर शामिल होनी चाहिए.

होलिका दहन पर ध्यान रखें ये बातें

  • होलिका दहन की पूजा से पहले घर में सबसे पहले गणेश भगवान और उसके बाद हनुमान जी और शीतला माता को प्रणाम करना ना भूलें.
  • होलिका दहन की पूजा के दौरान जरूरी सामग्री जैसे घी का दीपक, फूलों की माला, चावल, पानी, जौं, गेंहू आदि चढ़ाएं.
  • होलिका दहन के बाद ठंडा पानी अवश्य डालना चाहिए.
  • होलिका दहन की पूजा के बाद घर आकर होलिका दहन की कथा व आरती जरूर पढ़नी चाहिए.
  • होलिका दहन पूर्णिमा के दिन होता है और इस दिन अगर कोई महिला पूर्णिमा का व्रत रखती है तो उसे सत्यनारायण भगवान का भी विधि-विधान से पूजन करना चाहिए और कथा पढ़नी चाहिए.
  • होलिका दहन की पूजा के वक्त मन में बुरे विचारों को ना आने दें.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रात्रि में होलिका दहन से पहले स्नान जरूर करना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Swastika: जानें किन बातों का संकेत होती हैं स्वास्तिक की 4 भुजाएं

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Officenewz इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top