All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

8 Seater Car: चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

Mahindra 8 Seater Car: खास बात है कि यह 7 और 8 सीटर ऑप्शन में आती है. इस कार में आपको लग्जरी कारों जितना स्पेस और कंफर्ट मिलने वाला है. कार की कीमत भी सिर्फ 13 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.

ये भी पढ़ें Tata खेलने जा रही बड़ा दांव, इस एक फीचर से बजा देगी Brezza-Creta की बैंड

Mahindra Marazzo: दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा के पास सबसे ज्यादा कारें SUV हैं. कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी 300 से लेकर थार और स्कॉर्पियो जैसी कारों की बिक्री करती है. हालांकि कंपनी के पास एक कार ऐसी भी है, जो कपंनी की अकेली MPV है. खास बात है कि यह 7 और 8 सीटर ऑप्शन में आती है. इस कार में आपको लग्जरी कारों जितना स्पेस और कंफर्ट मिलने वाला है. कार की कीमत भी सिर्फ 13 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.

ये भी पढ़ें सड़क पर दिखा Tata की इस बड़ी SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन, टेस्टिंग हो गई शुरू

हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह Mahindra Marazzo है. महिंद्रा मराज़ो की कीमत 13.70 लाख रुपये से शुरू होती है और ₹16.02 लाख रुपये तक जाती है. Mahindra Marazzo तीन वेरिएंट्स M2, M4 Plus और M6 Plus में आती है. सभी वेरिएंट 7 सीट और 8 -सीट लेआउट में उपलब्ध हैं. यह 5 कलर ऑप्शन में आती है. 

ये भी पढ़ें– इन मोटरसाइकिलों का देखते ही Challan काट रही पुलिस, रहें पूरी तरह सावधान

कंपनी इस कार पर 3 साल/ 1 लाख किमी. की स्टैंडर्ड वारंटी ऑफर कर रही है और महिंद्रा का दावा है कि इसका सर्विस खर्च 58 पैसे प्रति किमी. का आएगा. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, पिछले दरवाजे पर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और इंजन इमोबिलाइज़र मिलता है.

ये भी पढ़ें– आधार से लिंक नहीं कराया पैन तो घबराएं नहीं, सरकार ने दी है लाखों लोग को छूट, क्या लिस्ट में है आपका भी नाम?

कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सुरक्षित MPV कार है, जो 4 स्टार रेटिंग के साथ आती है. Marazzo MPV का डिजाइन शार्क मछली से प्रेरित है. इसमें शार्क-टेल जैसे टेल लैंप दिए गए हैं. कार की लंबाई 4,585mm, चौड़ाई 1,866mm और ऊंचाई 1,774mm है. इसका व्हीलबेस 2,760mm है और यह 5.25-मीटर के टर्निंग रेडिएस के साथ आती है. 

ये भी पढ़ें सड़क पर दिखा Tata की इस बड़ी SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन, टेस्टिंग हो गई शुरू

इंटीरियर की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रूफ माउंटेड रियर एसी दिए गए हैं, जो अपने सेगमेंट में सबसे तेज़ कूलिंग का दावा करते हैं. इसकी फीचर्स लिस्ट में सभी चार डिस्क ब्रेक, 17 इंच अलॉय व्हील, रियर व्यू कैमरा, बेस्ट इन क्लास स्पेस, 1055 लीटर का बूट स्पेस, फ्रंट व्हील ड्राइव, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग दिया गया है. 

ये भी पढ़ेंOla का राज खत्म करने आया नया Bajaj Chetak ई-स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 108KM, कीमत है इतनी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top