आधार कार्ड अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट में पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और मार्कशीट शामिल हैं. इसके अलावा भी कई दस्तावेज हैं जिनका इस्तेमाल आप आधार कार्ड अपडेट के लिए कर सकते हैं.
नई दिल्ली. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कई लोगों को मैसेज मिला होगा. दरअसल, जिन लोगों का भी आधार कार्ड 10 साल पहले बना था उन्हें इसे अपडेट कराना होगा. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि अब जब लगभग सभी सरकारी ऑनलाइन हो सकते हैं तो क्या आधार को भी घर बैठे अपडेट किया जा सकेगा. इसका जवाब हां और ना दोनों है. UIDAI ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर स्थिति साफ की है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अगर आपको अपना पता अपडेट करना है तो आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) के जरिए ये काम खुद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Indian Railway: रेलवे टिकट के साथ ही स्टेशन पर मुफ्त मिलती है ये चीज, बहुत ही कम लोगों को है जानकारी
हालांकि, इसके अलावा अन्य किसी डिटेल, जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल और बायोमीट्रिक्स को अपडेट करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र (Permanent Enrolment Center) पर जाना होगा. अगर आप SSUP का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो. अगर ऐसा नहीं है तो आपको पता अपडेट करने के लिए भी आधार सेवा केंद्र ही जाना होगा.
किन दस्तावेजों की जरूरत
5 साल से अधिक के लोग पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मेडिक्लेम कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, एसटी/एससी और ओबीसी सर्टिफिकेट समेत करीब 14 तरह के पहचान पत्र इस्तेमाल कर सकते हैं. राशन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी एससी/एसटी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल एडरेस प्रूफ के लिए भी हो सकता है. जन्म के प्रमाण के लिए पासपोर्ट, सर्विस आइडेंटी कार्ड, पेंशनर्स कार्ड और स्कूल कॉलेज की मार्कशीट का इस्तेमाल किया जा सकता है. दस्तावेजों की पूरी सूची जानने के लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– मिल गई बड़ी छूट! Aadhaar से PAN को लिंक करना जरूरी नहीं, इनकम टैक्स विभाग ने इनके लिए किया बड़ा ऐलान
कितनी भाषाओं में अपडेट कर सकते हैं पता
आप अपनी स्थानीय भाषा में भी पते को अपडेट कर सकते हैं. आधार की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आप इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़ा, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आप अपना पता अपडेट कर सकते हैं. आपको बायोमीट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपेय और डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे.