ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के कारण सोने के भाव में गिरावट जारी है. नई दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,390 रुपये और 14 कैरेट गोल्ड का प्राइस 33,570 रुपये रहा.
ये भी पढ़ें– होली पर केंद्रीय कर्मचारियों पर हुई पैसों की बारिश! मोदी सरकार हर कर्मचारी को दे रही 10,000 रुपए, चेक करें डीटेल्स
नई दिल्ली. सोने की कीमतों (Gold Price Today) में गिरावट का दौर जारी है और यह अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 3 हजार रुपये तक टूट चुका है. ऐसे में आपके पास 33 हजार रुपये में 10 ग्राम गोल्ड खरीदने का भी मौका है. आप सोचेंगे कि गोल्ड का भाव 55 हजार के आसपास है तो फिर 33 हजार रुपये तौला में सोना कहां मिल रहा है? हम आपको बता दें कि गोल्ड 24 कैरेट, 23 , 22 , 18 और 14 कैरेट में सोना मिलता है. इस समय 14 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 33 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.
मंगलवार को गोल्ड अप्रैल फ्यूचर का भाव टूटकर 55012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. जबकि चांदी 62,400 के आसपास कारोबार कर रही थी. सोने का ऑल टाइम हाई रेट 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है.
ये भी पढ़ें– Income Tax: सरकार का ऐलान, 31 मार्च तक ये काम करना है जरूरी, वरना नहीं मिलेगी टैक्स छूट
24 से 14 कैरेट गोल्ड का भाव और शुद्धता का गणित
नई दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,390 रुपये, 22 कैरेट का भाव 52,750, 21 कैरेट का प्राइस 50,350, 20 कैरेट का मूल्य 47,950, 18 कैरेट की कीमत 43,160, 16 कैरेट का भाव 38,360 और 14 कैरेट गोल्ड का प्राइस 33,570 रुपये रहा.
कैरेट सोने की शुद्धता को मापने का पैमाना है. कैरेट जितना ज्यादा होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा. 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्धता को दर्शाता है और इसे शुद्ध सोना भी कहा जाता है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड में अन्य धातुओं जैसे तांबा, ज़िंक को मिलाया जाता है. इसे 91 फीसदी गोल्ड के तौर जाना
जाता है. जबकि 20 और 18 कैरेट गोल्ड के मुकाबले 14 कैरेट गोल्ड 58.3% सोने और 41.7% अन्य धातुओं से बना होता है.
ये भी पढ़ें– ट्रेन से सफर करते हैं तो सिर्फ 49 पैसे में मिलता है ₹10 लाख का इंश्योरेंस, टिकट बुक करते समय करना होगा ये काम
दायरे में फंसे सोने-चांदी के भाव
ग्लोबल मार्केट में सोने की वैश्विक कीमतें 1835 से 1860 डॉलर प्रति औंस की रेंज पर ट्रेंड कर रही हैं. गोल्ड के लिए अगला रेजिस्टेंस लेवल 1890 डॉलर है. वहीं, एमसीएक्स पर सोने की कीमत में इमिजिएट सपोर्ट 55,000 रुपये के स्तर पर है. इसके बाद अगला सपोर्ट 54,600 है. जबकि गोल्ड 56,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है.
आईआईएफएल सिक्युरिटी में वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा, ‘सोने और चांदी के भाव इस समय एक दायरे में कारोबार कर रहे हैं. गोल्ड-सिल्वर के प्राइस में बड़ा ट्रिगर यूएस डॉलर रेट मूवमेंट से आ रहा है. चूंकि डॉलर इंडेक्स रेंज में रहकर ट्रेड कर रहा है और 104 के स्तर से ऊपर बना हुआ है इसलिए सोने-चांदी में भी कोई बड़ा मूवमेंट नहीं दिख रहा है.’
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
सोने और चांदी के रेट्स आप आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जहां आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.