Best Way To Increase Your Intelligence: कई युवाओं की ये समस्या होती है कि वे उतने बेहतर तरीके से चीजों को नहीं समझ पाते, जितनी आसानी से क्लास के टॉपर स्टूडेंट सीख लेते हैं. परेशान ना हों, आप इन 5 बातों को लाइफस्टाइल में शामिल करके अपने ब्रेन को शार्प कर सकते हैं. एग्जाम के डर को दूर भगा सकते हैं.
Best Way To Increase Your Intelligence: दिन ब दिन हम मोबाइल इंटरनेट पर डिपेंड होते जा रहे हैं. छोटी-छोटी चीजों को याद रखने या अपने ब्रेन का इस्तेमाल करने की बजाय हम आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल कर लेते हैं. ऐसी आदतें दरअसल ब्रेन के फंक्शन को कम कर देती हैं और कम उम्र से ही चीजों को भूल जाने या याद ना रख पाने की समस्याओं से हम जूझने लगते हैं. ऐसे में कुछ बेहतरीन तकनीकों को अपनाकर हम अपने ब्रेन पावर को बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– हेयर डाई यूज करने के बाद बाल हो गए हैं बेजान, 7 टिप्स जरूर करें फॉलो, डैमेज से रहेंगे दूर
ब्रेन तेज करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीका
वर्कआउट जरूरी
हेल्थलाइन के मुताबिक, शोधों में भी ये पाया गया है कि ब्रेन फंक्शन को बेहतर करने के लिए फिजिकल एक्टिविटी काफी फायदेमंद होता है. इसके लिए अगर आप रोजाना वॉक, योग, हाइकिंग या बॉडीवेट एक्सरसाइज करें तो इसका फायदा आपके ब्रेन को भी मिलेगा.
भरपूर सोएं
ब्रेन के बेहतर फंक्शन के लिए जरूरी है कि आप भरपूर सोएं. ऐसा करने से ब्रेन हर चीज को लंबे समय तक याद रख पाता है. यही नहीं, सोने के बाद जब आप उठते हैं तो ब्रेन नई चीजों को बेहतर तरीके से याद रखने के लिए भी खुद को तैयार कर पाता है.
हेल्दी डाइट लें
शरीर के साथ साथ ब्रेन को हेल्दी और एक्टिव रखने के लिए हेल्दी डाइट की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आप अपने ब्रेन को स्मार्ट बनाना चाहते हैं तो डाइट में विटामिन्स, मिनरल्स के साथ-साथ ओमेगा 3 फैटी एसिड आदि का रेगुलर सेवन करें.
किताबें पढ़ें
मोबाइल या लैपटॉप पर घंटों वक्त गुजारने से बेहतर है कि आप कुछ अच्छी किताबें खरीदें और बुद्धि बढ़ाने के लिए इसे भी पढ़ें . इससे तनाव अवसाद दूर होगा और तर्क करने की क्षमता बढ़ेगी.
नई चीजों को सीखें
अगर आप अपने ब्रेन को तेज करना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप हर वक्त कुछ नई चीजों को सीखते रहें. ऐसा करने से ब्रेन का एक्सरसाइज होता है और बुद्धि शार्प बनती है.