All for Joomla All for Webmasters
खेल

Tokyo Olympics 2020: Bajrang Punia ने जीता ‘ब्रॉन्ज’, भारत ने की ‘लंदन ओलंपिक’ की बराबरी

bajrang-punia

Tokyo Olympics 2020, Bajrang Punia vs Daulet Niyazbekov Men’s Freestyle 65 Kg Wrestling Bronze Medal Match: भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव (Daulet Niyazbekov) को 8-0 से शिकस्त देकर ‘ब्रॉन्ज मेडल’ अपने नाम किया. सेमीफाइनल में करारी शिकस्त के बाद बजरंग का गोल्ड जीतने का सपना टूट चुका था, जिसके बाद वह 7 अगस्त को कांस्य पदक के लिए भिड़े. यह बजरंग के करियर का पहला ओलंपिक पदक है. इसी के साथ भारत ने लंदन ओलंपिक में सर्वाधिक 6 पदक जीतने की बराबरी कर ली है. टोक्यो में अब तक मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), लवलीना बोरगोहेन (बॉक्सिंग), भारतीय पुरुष हॉकी टीम, रवि दहिया (रेसलिंग) और बजरंग पूनिया (रेसलिंग) मेडल जीत चुके हैं

बता दें कि बजरंग एक मुश्किल जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे, जिसमें बजरंग का सामना किर्गिस्तान के इरनाजार अकमातालेव से था. अंतिम स्कोर 3-3 रहा लेकिन चूंकी वह पहले पीरियड में अधिक अंक जुटाने में सफल रहे, लिहाजा विजेता करार दिए गए थे

क्वार्टर फाइनल में बजरंग ने ईरान के मुतर्जा घियासी चेका को 2-1 से हराया। टोक्यो में भारत के लिए पदक के दावेदार बजरंग को विक्ट्री बाई फॉल के आधार पर जीत मिली. इसके बाद स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को सेमीफाइनल मुकाबले में अजरबेजान के हाजी अलियेव के हाथों 5-12 से हार का सामना करना पड़ा था

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top