All for Joomla All for Webmasters
टेक

जलती गर्मी में घर को शिमला बना देंगे ये Cooler-AC! लगाते ही बिजली का बिल आएगा कम

अगर आप भी कई सालों से पुराना एसी, कूलर या पंखे का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस सीजन बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बेस्ट ऑप्शन बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें BSNL लाया तगड़ा प्लान, 5 महीने के लिए सबकुछ फ्री, निकल गए Vodafone-Airtel के आंसू

जलती-चुभती गर्मियां अब आ चुकी हैं. दोपहर के साथ-साथ अब सुबह और रात में भी उमस पड़ने लगी है. ऐसे में एयर कंडीशनल, कूलर और पंखे ऑन करने का समय आ चुका है. अगर आप भी कई सालों से पुराना एसी, कूलर या पंखे का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस सीजन बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बेस्ट ऑप्शन बताने जा रहे हैं. भारत में कई राज्यों में गर्मी का मौसम मार्च से शुरू होता है और सितंबर तक चलता है. अगर आप अभी भी पुराना एसी या कूलर चला रहे हैं तो बता दें, मार्केट में कई हाई टेक प्रोडक्ट्स आ गए हैं. जिन पर इन्वेस्ट करना सही साबित होगा.

ये भी पढ़ें– EPFO Higher Pension: PF अकाउंट होल्डर्स के ल‍िए खुशखबरी, अब म‍िलेगी ज्‍यादा पेंशन; इस तारीख तक करें आवेदन

Kinouchi 5 Star Heavy Duty Pro AC

Kinouchi एयर कंडीशनर सुपरसोनिक कूलिंग सुविधाओं के साथ आते हैं जो नियमित एसी की तुलना में कमरे को 20 गुना तेजी से ठंडा करते हैं. इसके अलावा, सीरीज 60 डिग्री सेल्सियस तक के अत्यधिक तापमान पर भी ऑप्टिमम कूलर प्रदान करती है. स्मार्ट हायर ऐप से आप अपना खुद का 7-दिन का कूलिंग शेड्यूल बना सकते हैं, सफाई या फिल्टर बदलने पर रिमाइंडर प्राप्त कर सकते हैं और डेली एनर्जी कंजम्शन की निगरानी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें Koo ऐप ने शुरू किया ChatGPT का इस्तेमाल, यूजर के लिए पोस्ट लिखना हुआ बेहद आसान, Twitter के लिए नई चुनौती

Usha Coolboy Mini 18 18CBP1 

Usha Coolboy Mini 18 18CBP1 एक बेहतरीन ऑप्शन है. घर के लिए यह सबसे परफेक्ट कूलर है. इसके अतिरिक्त, इसका डस्ट फिल्टर धूल के कणों और प्रदूषकों को पकड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है, इस प्रकार आप जिस हवा में सांस लेते हैं उसे साफ और सुरक्षित रखते हैं.

ये भी पढ़ें–  WhatsApp ने लॉन्च किए 21 नए Emojis, नहीं होगी Download की जरूरत; बस करें ये काम

Hindware Spectra i-Pro 36L Personal Cooler

Hindware का यह कूलर काफी जबरदस्त है. यह हनीकोम्ब पैड के साथ आता है और इसमें रिफिल की आवश्यकता होने से पहले उपयोगकर्ता को अलर्ट करने के लिए जल स्तर संकेतक होता है. ऑप्टिमम कूलिंग देने के लिए यह एक अतिरिक्त आइस चैंबर से लैस है और 4-वे एयर डिफ्लेक्शन और मोटराइज्ड वर्टिकल लूवर्स के साथ आता है. 

ये भी पढ़ें–  Trai का आदेश! अगले 5 दिनों में बंद हो जाएंगे 10 अंक वाले मोबाइल नंबर

Usha Onio Fans 

उषा ने अभी-अभी ओनियो सीरीज़ लॉन्च की है – बीईई 5-स्टार रेटेड पंखों की इसकी सबसे बड़ी रेंज 100% कॉपर बीएलडीसी मोटर्स के साथ है. ये पंखे ऊर्जा दक्षता, साइलेंट ऑपरेशन, सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास एयर डिलीवरी, स्थायित्व के वादे के साथ आते हैं, और एक उच्च अंत प्रीमियम सजावट का एहसास देंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top