All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

डॉलर की चमक को फीका करेगा रुपया, 18 देशों के साथ स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने पर बनी सहमति

rupee

भारत के साथ रुपये में विदेशी व्यापार करने को लेकर बड़ी संख्या में देश रुचि दिखा रहे हैं। रूस और यूनाटेड किंगडम के साथ अब तक कुल 18 देशों के 60 स्पेशल रुपया वोस्ट्रो अकाउंट खोले जा चुके हैं। 

ये भी पढ़ें– EPFO: बड़े काम का है आपका PF खाता, शादी और शिक्षा के लिए इन शर्तों का पालन करके आसानी से निकाल सकते हैं फंड

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रुपया अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि दुनिया के कई बड़े देश भारत के साथ रुपये में व्यापार करने में रुचि दिखा रहे हैं। रुपये में दूसरे देशों से भारत का व्यापार आसान बनाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से भी काफी प्रयास किए जा रहे हैं। इस कारण अब तक 18 देशों के 60 स्पेशल रुपया वोस्ट्रो अकाउंट खोले जा चुके हैं। इसमें रूस और श्रीलंका जैसे देशों का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें– पर्सनल लोन की तुलना में सस्ता पड़ेगा म्यूचुअल फंड पर लोन, जानें कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ

भारत के वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने संसद को सूचित किया कि केंद्रीय बैंक (आरबीआई) की ओर से घरेलू और विदेशी बैंकों में रुपये में व्यापार करने के लिए 18 देशों के 60 स्पेशल रुपये वोस्ट्रो अकाउंट (SRVA)खोलने की मंजूरी दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें– फ्री में कराएं आधार अपडेट, बस कुछ दिनों के लिए UIDAI ने दिया है मौका, घर बैठे कैसे उठाएं फायदा

रुपये में विदेशी व्यापार की तरफ बढ़ रहा भारत

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card Update: आधार डॉक्यूमेंट्स को अपडेट करने के लिए 14 जून तक नहीं देना होगा पैसा, जानें- कैसे अपडेट करें आधार?

मंत्री की ओर से आगे कहा गया कि जिन 18 देशों ने भारत में स्पेशल रुपया वोस्ट्रो अकाउंट खुलवाएं हैं। उनमें से रूस स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने को लेकर काफी मुखर रहा है। साथ ही कहा कि भारत हमेशा से ही रुपये में निर्यात का समर्थन करता आया है।

इन देशों ने भारत में खुलवाया SRVA

ये भी पढ़ें– क्या है स्पेस टूरिज्म? अब जल्द ही पूरा हो सकता है अंतरिक्ष घूमने का सपना, जानें कैसे?

भारत में एसआरवीए खुलवाने वालों में रूस, सिंगापुर, श्रीलंका, बोत्सवाना, फिजी, जर्मनी, गुयाना, इजराइल, केन्या, मलेशिया, मॉरीशस, म्यांमार, न्यूजीलैंड, ओमान, सेशेल्स, तंजानिया, युगांडा और यूनाइटेड किंगडम का नाम शामिल हैं।

रुपये में विदेशी व्यापार से होगा फायदा

रुपये में विदेशी व्यापार होने से भारत की डॉलर जैसी विदेशी मुद्राओं पर निर्भरता कम होगी। इसके साथ अचानक आए वैश्विक उथल पुथल का असर भी देश की अर्थव्यवस्था पर कम होगा। इसके साथ ही भारतीय बैंकों को बड़े अंतरराष्ट्रीय बाजारों में व्यापार करने का मौका मिलेगा।

क्या है स्पेशल रुपया वोस्ट्रो अकाउंट या SRVA

आरबीआई की ओर से स्पेशल रुपया वोस्ट्रो अकाउंट खोलने के लिए पिछले साल जुलाई में दिशानिर्देश जारी किए गए थे। किसी भी देश को भारत के साथ रुपये में व्यापार करने के लिए स्पेशल रुपया वोस्ट्रो अकाउंट खोलना आवश्यक है। इसके माध्यम से घरेलू बैंक, दूसरे देश की स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top