देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओले पड़े हैं. इसकी वजह से ठंड लौट आई है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी भी हुई है.
ये भी पढ़ें– फ्री में कराएं आधार अपडेट, बस कुछ दिनों के लिए UIDAI ने दिया है मौका, घर बैठे कैसे उठाएं फायदा
देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओले पड़े हैं. इसकी वजह से ठंड लौट आई है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी भी हुई है. उत्तराखंड के कई जिलों में 21 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है. आज भी देहरादून, उत्तरकाशी पौड़ी, चमोली जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. तमिलनाडु में अगले तीन घंटों के दौरान चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, तिरुवन्नामलाई, रानीपेट्टई, वेल्लोर, थिरुपट्टूर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, सलेम और रामनाथपुरम जिलों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें– 2024 तक देश को मिलेंगी 67 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का क्या है पूरा प्लान
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली -एनसीआर समेत पश्चिमोत्तर भारत के कई हिस्सों में 20 मार्च तक बारिश ओलावृष्टि होने का अनुमान है. दिल्ली, नोएडा में आज भी बादल छाए हुए हैं. इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को बारिश एवं ओलावृष्टि हुई, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 25.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. यह इस माह का अब तक सबसे कम अधिकतम तापमान है.
राजस्थान के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. राज्य में करौली के सपोटरा में सर्वाधिक 64 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई.जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राज्य के ऊपर प्रभावी होगा. जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में 19-20 मार्च को तीव्र मेघगर्जन, आंधी व बारिश में बढोतरी होगी. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियों में 21-22 मार्च को कुछ कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर आंधी व बारिश की संभावना है.