All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

AIS App: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए लॉन्च किया नया ऐप, TDS सहित इन सभी चीजों की जानकारी पाना होगा आसान

Income Tax AIS App: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए नया AIS ऐप लॉन्च किया है. इसमें टैक्सपेयर्स को TDS/TCS आदि की जानकारी प्राप्त होगी.

Income Tax AIS App: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने टैक्सपेयर्स के लिये एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये टैक्सपेयर्स TDS समेत वार्षिक सूचना विवरण (AIS) मोबाइल पर देख सकेंगे. IT Department ने बुधवार को कहा कि इससे टैक्सपेयर्स को स्रोत पर कर कटौती/स्रोत पर कर संग्रह (TDS/TCS), ब्याज, लाभांश और शेयर सौदों के बारे में व्यापक सूचना प्राप्त होगी. साथ ही उन्हें उस पर अपनी राय देने का भी विकल्प मिलेगा. 

ये भी पढ़ें– Hurun Rich List : भारत में 16 नए अरबपति, रेखा झुनझुनवाला टॉप पर, 5 साल में हांगकांग की GDP जितना कमाया

टैक्सपेयर्स इस मोबाइल ऐप के जरिये वार्षिक सूचना विवरण (AIS)/ करदाता सूचना ब्योरा (TIS) में उपलब्ध जानकारी देख सकेंगे. ‘करदाताओं के लिये एआईएस’ (AIS फॉर टैक्सपेयर) एक मोबाइल एप्लिकेशन है. इसे आयकर विभाग नि:शुल्क उपलब्ध कराता है और यह गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. 

एआईएस कैसे डाउनलोड करें? (How to Download AIS App)

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: खरीदारों के लिए आई खुशखबरी, सोना-चांदी हो गया सस्ता, फटाफट चेक करें भाव

  • सबसे पहले Google Play Store पर जाएं
  • सर्च ऑप्शन में AIS for Taxpayers टाइप करें
  • अब इसे इंस्टाल करें

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बयान में कहा, “ऐप का उद्देश्य करदाता को AIS/TIS के बारे में जानकारी प्रदान करना है. यह टैक्सपेयर्स से संबंधित विभिन्न स्रोतों से एकत्रित जानकारी देता है.” 

टैक्सपेयर्स एआईएस/टीआईएस में उपलब्ध TDS/TCS, ब्याज, लाभांश, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड, अन्य चीजों (जीएसटी आंकड़ा, विदेशी प्रेषण, आदि) से संबंधित जानकारी देखने के लिये मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं. टैक्सपेयर्स के पास ऐप में प्रदर्शित जानकारी पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प और सुविधा भी है. आयकर विभाग ने कहा कि यह अनुपालन को सुगम बनाने और करदाता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के क्षेत्र में विभाग की एक और पहल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top