नई दिल्ली. बढ़ते ट्रैफिक की आपधापी और हादसों का खतरा लोगों को बेहतर सेफ्टी फीचर की गाड़ियां खरीदने की ओर ले जा रहा है. ऐसे में कई बार कम बजट के चलते लोग सुरक्षा फीचर्स के साथ समझौता करते हैं लेकिन अब देश में ऐसी कई कारें मौजूद हैं जो आपके बजट में भी होंगी और इनमें 6 एयरबैग की सुरक्षा भी आपको मिलेगी. आइये देखते हैं कौन सी हैं ये गाड़ियां…
ये भी पढ़ें– लंबे समय तक कोरोना पीड़ित की यादाश्त पर गहरा असर, चेहरे और रास्ते पहचानने में मुश्किल, स्टडी में खुलासा
Baleno: मारुति सुजुकी बेलिनो फिलहाल देश की सबसे पॉपुलर हैचबैक में से एक है. मिडिल क्लास की फेवरिट इस गाड़ी में से एक बेलिनो का जेटा और अल्फा मॉडल 6 एयरबैग के फीचर के साथ आता है. इन वेरिएंट्स की कीमत 8.26 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. फीचर्स से लोडेड ये कार आपके परिवार को सुरक्षा की गारंटी तो देगी ही, साथ ही ये माइलेज भी जबर्दस्त देगी. (फोटो साभार मारुति)
Toyota Glanza: 6 एयरबैग की सुरक्षा देने वाली टोयोटा की हैचबैक ग्लांजा के जी वेरिएंट को आप 8.24 लाख रुपये में ले सकेंगे. बेलिनो के प्लेटफॉर्म पर ही बनाई गई ग्लांजा में आपको सेफ्टी फीचर के नाम पर हिल होल्ड अस्सिट और ईएसपी के साथ ही 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा. (साभार ओवरड्राइव)
XUV 300: महिंद्रा की मिड साइज एसयूवी एक्सयूवी 300 के डब्ल्यू 8 वेरिएंट में 6 एयरबैग का फीचर मिलता है. 15 लाख रुपये से कम के बजट में आने वाली ये देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग में भी कार को हाल ही में 5 स्टार मिले हैं. महिंद्रा एक्सयूवी 300 का ये मॉडल आप 13.92 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Train Reschedule: रेलवे ने जारी की जरूरी सूचना, इन ट्रेन के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, तुरंत करें चेक
Kia Sonet: किआ सोनेट को हाल ही में अपग्रेड किया गया है. इसके जीटीएक्स प्लस टर्बो आईएमटी वेरिएंट में 6 एयरबैग के साथ ही अब ईबीएस, एबीएस, ईसीएस और कई अन्य फीचर मिलेंगे. ये वेरिएंट आपको 12.84 लाख रुपये की कीमत में अवेलेबल होगा.
Hyundai Verna: फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में यदि कोई गाड़ी है तो वो वरना 2023 मॉडल है. इसमें 64 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इनमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिए गए हैं. इसी के साथ 3 साल की अनलिमिटेड किमी. वारंटी भी कंपनी ऑफर कर रही है. कार की एक्स शोरूम कीमत 10,89,900 रुपये से 17,37,900 रुपये के बीच है. (फोटो साभार: ओवरड्राइव)
ये भी पढ़ें– भारत में आएगी कोरोना की अगली लहर! एक्सपर्ट बोले- तेजी से फैला नया सब वैरिएंट
Hyundai i20: ह्युंडई की आई 20 के टॉप वेरिएंट एस्टा (ओ) में आपको 6 एयरबैग की सुरक्षा मिलती है. इसी के साथ आपको टीपीएमएस, ईसीएस, हिल असिस्ट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी और कई अन्य सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं. इस वेरिएंट की कीमत 9.59 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं ह्युंडई आई 20 के एन लाइन एडिशन में भी 6 एयरबैग आते हैं, इस मॉडल की कीमत 11.03 लाख रुपये है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
Hyundai Venue: ह्युंडई की मिड साइज एसयूवी वैन्यू का इसी साल फेसलिफ्ट लॉन्च किया गया है. इसी के साथ अब वैन्यू में 6 एयरबैग के फीचर को भी जोड़ा गया है. इसके एसएक्स ओ वेरिएंट में आपको ये सुरक्षा फीचर मिलता है. इसकी कीमत 11.92 लाख रुपये है. इसी के साथ कार में एबीएस, ईबीडी, ईसीएस, हिल असिस्ट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, टायर प्रैशन मोनिटर और आइसोफिक्स एंकर्स भी मिलते हैं.
Honda City: होंडा सिटी के 2023 में लॉन्च मॉडल में भी 6 एयबैग और टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम अब स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर जोड़ दिया गया है. कार की एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं कार का वी वेरिएंट एडीएएस फीचर के साथ आता है जिसकी कीमत 12.37 लाख रुपये है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
Kia Carens: किआ की एमपीवी कारेंस में भी अब स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग के साथ ही एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल, डीबीसी, चारों डिस्क ब्रेक और टीपीएमएस के फीचर मिलते हैं. किआ कारेंस 10.20 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. (kia motors)