फतेहाबाद पुलिस को दी शिकायत में जगविंद्र सिंह ने बताया कि 15 फरवरी 2023 को उनके घर शादी का कार्यक्रम था। उसने एक महीना पहले उसने राजकुमार उर्फ राजू निवासी सरदूलगढ़ रोड से पूजा कैसटल में कैटरिंग की बुकिंग की थी।
ये भी पढ़ें– Chardham yatra 2023: एआरटीओ कार्यालय में तीन अप्रैल से बनेंगे ग्रीनकार्ड, तैयारियों को लेकर पढ़ें ये अपडेट
फतेहाबाद में कैटरिंग का काम करने वाला एक व्यक्ति विवाह समारोह में कैटरिंग के नाम पर 3 लाख 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। उसने विवाह समारोह में कैटरिंग की सेवा भी नहीं दी। इस मामले में रतिया शहर पुलिस ने जगविंद्र निवासी ढाणी कुनाल की शिकायत पर कैटरर राजकुमार उर्फ राजू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें– NASA की सबसे बड़ी चेतावनी, धरती पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा, अंतरिक्ष से आएगी मुसीबत
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस को दी शिकायत में जगविंद्र सिंह ने बताया कि 15 फरवरी 2023 को उनके घर शादी का कार्यक्रम था। उसने एक महीना पहले उसने राजकुमार उर्फ राजू निवासी सरदूलगढ़ रोड से पूजा कैसटल में कैटरिंग की बुकिंग की थी। कैटरिंग की बुकिंग के समय उसने राजकुमार को एक लाख रुपये और बाद में दो लाख तथा 70 हजार रुपये दिया, लेकिन विवाह समारोह के दिन राजू ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और कैटरिंग नहीं करवाई। वह उसके 3 लाख 70 हजार रुपये लेकर भाग गया है।