All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

SIP Calculator: 10-15 साल में ₹5000 की एसआईपी से बन सकते हैं करोड़पति, लेकिन…

SIP Calculator: हर कोई चाहता है कि उसके पास कम से कम 1 करोड़ रुपए हो. एसआईपी कैलकुलेटर की मदद से यह जानने की कोशिश करते हैं कि अगले 10 से 15 सालों में करोड़पति बनने कि लिए हर महीने कितना जमा करना होगा और रिटर्न कितना मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें– घर खरीदने का है प्लान तो जल्दी करें, 40 लाख से सस्ते घरों की शुरू हो गई है Crisis; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

SIP Calculator: करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है, लेकिन इसके लिए सही इन्वेस्टमेंट प्लानिंग की जरूरत होती है. एसआईपी कैलकुलेटर एक ऐसा टूल होता है, जिसकी मदद से किसी निवेशक को अपने लक्ष्य के बारे में बेहतर जानकारी मिलती है. इसकी मदद से आप आसानी से यह कैलकुलेट कर सकते हैं कि, अगर अगले 10-15 सालों में आपको 1 करोड़ का फंड चाहिए तो हर महीने कितनी SIP करनी होगी. मिलने वाला सालाना रिटर्न कितना होना चाहिए. इससे आपको इन्वेस्टमेंट स्कीम चुनने में और हर महीने जमा होने वाली रकम के बारे में बेहतर जानकारी मिलेगी. 

ये भी पढ़ें– Business Idea: गर्मियों में ये बिजनेस रहेगा बेहद फायदेमंद, बैठे-बिठाए मिल जाएंगे महीने के 30 हजार रुपये

10 साल में कैसे बनें करोड़पति?

मान लीजिए कि आपको 10 साल में एक करोड़ का फंड चाहिए. SIP Calculator की मदद से यह जानने की कोशिश करेंगे कि हर महीने कितनी राशि जमा करनी होगी. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सालाना औसत रिटर्न 8 फीसदी है तो 10 साल में करोड़पति बनने के लिए हर महीने 54299 रुपए की SIP करनी होगी. 10 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो SIP 48414 रुपए का होगा. सालाना औसत रिटर्न 15 फीसदी का है तो मंथली एसआईपी 35887 रुपए का होगा. 25 फीसदी का रिटर्न मिलने पर मंथली एसआईपी 18769 रुपए का होगा.

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: 4% DA बढ़ने के बाद क‍ितनी हो जाएगी सरकारी कर्म‍ियों की सैलरी? यहां जान‍िए पूरा गण‍ित

10 साल में करोड़पति बनने के लिए मिनिमम कितनी SIP 

कुल मिलाकर 10 साल में करोड़पति बनने के लिए मिनिमम SIP करीब 19 हजार रुपए और मैक्सिमम  एसआईपी 55 हजार रुपए के करीब होगा. हर किसी के बस की बात नहीं है कि वह हर महीने इतनी राशि जमा करे. ऐसे में अब यह जानने की कोशिश करते हैं कि अगर 15 साल में एक करोड़ का फंड तैयार करना है तो हर महीने कितना जमा करना होगा. आइए जानते हैं कि SIP Calculator का हिसाब क्या कहता है.

ये भी पढ़ें– सरकार का बड़ा ऐलान, 6 महीने में हट जाएंगे टोल प्लाजा, गाड़ियों के बदल जाएंगे नंबर प्लेट, ऐसे होगी Toll Tax की वसूली

15 साल में करोड़पति, केवल 5114 रुपए का मंथली निवेश

SIP Calculator के मुताबिक, अगर 15 साल में करोड़पति बनना है और सालाना औसत रिटर्न 8 फीसदी का है तो मंथली एसआईपी 28708 रुपए की होगी. रिटर्न 10 फीसदी है तो एसआईपी 23928 रुपए की होगी. 15 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है तो मंथली निवेश 14775 रुपए का होगा. 25 फीसदी का औसत रिटर्न मिल रहा है तो केवल 5114 रुपए का मंथली निवेश करना होगा.

SIP Calculator पूरी तरह मैथ्स पर आधारित रिजल्ट देता है

SIP Calculator का यह हिसाब पूरी तरह मैथ्स पर आधारित है. हर व्यक्ति के निवेश की क्षमता अलग-अलग होती है. किसी भी म्यूचुअल फंड या किसी अन्य तरह की स्कीम में हर साल औसतन 25 फीसदी तक का रिटर्न इतनी लंबी अवधि के लिए मुश्किल होता है. ऐसे में निवेश का फैसला सोच-विचार कर करना चाहिए. हालांकि, इस कैलकुलेटर की मदद से आपको यह जरूर पता चल जाता है कि कितनी अवधि में आपका फंड कितना बड़ा बन सकता है.

ये भी पढ़ें– हर महीने खर्च कर देते हैं क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट ? जान लीजिए इसका बड़ा नुकसान

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top