All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आपने भी NPS में किया है निवेश तो 31 मार्च तक जरूर कर लें ये काम, वरना नहीं कर पाएंगे लेनदेन

PAN-Aadhar Linking: PFRDA ने कहा सभी मौजूदा ग्राहक को सुचारू रूप से लेनदेन के लिए 31 मार्च 2023 से पहले अपने PAN को आधार नंबर से जोड़ना जरूरी है.

PAN-Aadhar Linking: परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को आधार (Aadhaar) से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च 2023 है. इनकम टैक्स प्रावधानों के तहत प्रत्येक टैक्सपेयर के लिए पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. यह नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के सब्सक्राइबर्स के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (PFRDA) ने सभी NPS ग्राहकों से 31 मार्च तक अपने PAN और Aadhaar को लिंक करने का आग्रह किया है. ऐसा नहीं करने पर 1 अप्रैल, 2023 से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष में एनपीएस लेनदेन पर प्रतिबंध लग सकता है.

ये भी पढ़ें–  SBI Special FD Scheme: 31 मार्च को खत्म हो रही यह स्पेशल एफडी, 5 लाख के निवेश पर ₹43000 का ब्याज

पेंशन रेगुलेटर ने एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए 23 मार्च को एक एडवाइजरी जारी की थी. एडवाइजरी में कहा गया है कि PAN एक पहचान संख्या है और यह एनपीएस खातों की KYC (नो यो कस्टमर) प्रक्रिया में भी जरूरी है, इसलिए सभी संबंधित मध्यस्थों द्वारा सभी सब्सक्राइबर्स के लिए वैलिड KYC सुनिश्चित करना जरूरी है.

PAN हो जाएगा इनएक्टिव

आपको बता दें कि किसी व्यक्ति को आवंटित PAN, 31 मार्च 2023 तक आधार से लिंक नहीं होने पर निष्क्रिय हो जाएगा और इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के तहत PAN को प्रस्तुत, सूचित न करने के नतीजे का वह व्यक्ति खुद जिम्मेदार होगा.

ये भी पढ़ें–  Aadhaar-Ration card linking: आधार को राशन कार्ड से लिंक करने का क्या है सबसे आसान तरीका, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

PFRDA

NPS से ट्रांजैक्शन पर लग सकता है प्रतिबंध

PFRDA ने कहा सभी मौजूदा ग्राहकों को सुचारू रूप से लेनदेन के लिए और CBDT सर्कुलर के नॉन-कंप्लायंस के नतीजों से बचने के लिए सभी मौजूदा सब्सक्राइबर्स द्वारा 31 मार्च 2023 से पहले अपने PAN को आधार नंबर से जोड़ना जरूरी है. वरना ऐसे एनपीएस खातों (NPS Accounts) को बिना KYC कंप्लायंट वाला खाता माना जाएगा और PAN और Aadhaar को जोड़े जाने तक उनमें एनपीएस के लेनदेन पर प्रतिबंध लग सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top