Chaiti Chhath Puja 2023 Muhurat: चैती छठ महापर्व के दूसरे दिन महाखरना हुआ और आज 27 मार्च 2023, सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें– चांद के पास दिखने लगी बिंदी, शुक्र और चंद्रमा के मिलन का अद्भुत नजारा देख हैरान रह गए लोग
Chaiti Chhath Puja 2023 Shubh Muhurat: चैत्र मास के छठ पर्व को चैती छठ महापर्व कहा जाता है. बिहार में छठ पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. 4 दिन के चैती छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. कल छठ व्रतियों ने महाखरना किया और खीर-रोटी खाकर उपवास शुरू किया. आज 27 मार्च, सोमवार को छठ व्रती पूरा दिन निर्जला व्रत रहेंगे और शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे.
ये भी पढ़ें– घर में लाना चाहते हैं सुख-समृद्धि, इन जगहों पर लगाएं मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, हमेशा भरे रहेंगे भंडार
36 घंटे रहेंगी निर्जला रहेंगे व्रती
कल महाखरना करने के बाद आज व्रती 36 घंटे तक निर्जला व्रत रहेंगे. वहीं व्रती आज 27 मार्च, सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. फिर इसके अगले दिन सुबह 28 मार्च, मंगलवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा. इसी के साथ चैती छठ महापर्व का समापन होगा.
ये भी पढ़ें– Chaitra Navratri 2023: कौरवों को पराजित करने वाले अर्जुन के पीछे था मां दुर्गा का हाथ , जानें क्या था रहस्य
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का समय
मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को सूर्यास्त शाम 6 बजकर 03 मिनट पर होगा, वहीं, मंगलवार को सूर्योदय सुबह 5 बजकर 46 मिनट पर होगा. ऐसे में आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5:28 बजे है. वहीं कल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त 28 मार्च, मंगलवार की सुबह 5:55 बजे है. इस समय अर्घ्य देने से जीवन में अपार सुख-समृद्धि आएगी.
ये भी पढ़ें– Hastrekha: लाखों लोगों में से किसी एक की हथेली पर होते हैं ये लकी निशान, आपके हाथ में हैं?