All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks to Buy: मुनाफे की बारिश कर सकता है ये दमदार शेयर! मिल सकता है 17% तक का रिटर्न

share_market

Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में निवेशकों की दमदार कमाई भी करा सकता है.

ये भी पढ़ें– Home Loan: बढ़ती ब्याज दर बनी मुसीबत, रिटायरमेंट से अधिक हो रही लोन की अवधि; इस तरह मिल सकती है राहत

Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. अगर आप बाजार की इस तेजी में अपने पोर्टफोलियो को चमकाना चाहते हैं और जबरदस्त रिटर्न कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की माने तो बाजार की तेजी में इस शेयर में दांव लगाया जा सकता है और ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में निवेशकों की दमदार कमाई भी करा सकता है. 

संदीप जैन ने चुना ये Stock

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए ICRA Limited को चुना है. एक्सपर्ट ने इस शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है और निवेशकों को इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने को कहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो इससे पहले भी 2 बार इस स्टॉक को खरीदारी के लिए दे चुके हैं. 

ये भी पढ़ें– LIC की इस स्कीम में एक बार करें निवेश, हर महीने मिलती रहेगी पेंशन

ये भी पढ़ें– नहीं आएगा बिजली बिल, लगवा लें सोलर पैनल… सरकार दे रही है इतना पैसा

ICRA Ltd – Buy

  • CMP – 4460
  • Target – 5170/5250

क्या करती है कंपनी?

एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का मार्केट कैप 4300-4400 करोड़ रुपए का है. इसके अलावा ये कंपनी अच्छे रेवेन्यू और अच्छे तिमाही नतीजे देती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक मल्टी नेशनल कंपनी है. कंपनी का मुख्य रेवेन्यू क्रेडिट रेटिंग बिजनेस से आता है. इसके अलावा ये कंपनी इंडस्ट्री रिसर्च पर भी अच्छा काम करती है. इसके अलावा ये कंपनी कंसल्टेंसी भी देती है.

ये भी पढ़ें– आपके पास भी है सोना? घर बैठे डिजिटल गोल्ड के बदले मिलेगा लोन, सिर्फ इतना देना होगा ब्याज

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 14 फीसदी है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 36 फीसदी के आसपास है. दिसंबर 2021 में कंपनी ने 21 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2022 में कंपनी ने 39 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. 

कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52 फीसदी है. विदेशी निवेशक करीब 8 फीसदी के आसपास कंपनी में होल्डिंग्स रखते हैं और घरेलू निवेशक 25 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड पेआउट रेश्यो भी अच्छा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top