All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

पैसे रखें तैयार… आज खुल रहे चार कंपनियों के IPO, नए वित्त वर्ष में कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई!

ipo

आज खुलने वाले चारों आईपीओ में से सबसे बड़ा इश्यू साइज MOS Utility कंपनी के IPO का है. इस आईपीओ में इन्वेस्टर्स 6 अप्रैल तक पैसे लगा सकेंगे. SME IPO के माध्यम से ये कंपनी करीब 50 करोड़ रुपये की रकम जुटाएगी. निवेशकों के लिए इस आईपीओ के तहत 57.74 लाख फ्रेश शेयर जारी होंगे.

ये भी पढ़ेंShare Market Today: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स में 1031 अंकों की तेजी, 17,350 के पार बंद हुआ निफ्टी

1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर (New Financial Year) शुरू हो जाएगा. इससे पहले आज चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन यानी 31 मार्च को चार कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने जा रहे हैं, जो निवेशकों को नए वित्त वर्ष में जोरदार कमाई करा सकते हैं. ये चारों आईपीओ मिलकर बाजार से करीब 100 करोड़ रुपये का फंड जुटाएंगे. प्राइमरी मार्केट में SME सेगमेंट में आज जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ेंSaving Tips: सैलरी आते ही चुपके से निपटा लें ये काम, वरना हो जाएगी सारी खर्च

पहला आईपीओ

आज खुलने वाला पहला आईपीओ डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस मुहैया करने वाली कंपनी MOS Utility का है. 31 मार्च को ओपन होने के बाद इस आईपीओ में इन्वेस्टर्स 6 अप्रैल तक पैसे लगा सकेंगे. SME IPO के माध्यम से ये कंपनी करीब 50 करोड़ रुपये की रकम जुटाएगी. निवेशकों के लिए इस आईपीओ के तहत 57.74 लाख फ्रेश शेयर जारी होंगे. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 8 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी. इस IPO के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है. इसका लॉट साइज 1600 स्टॉक्स का है.

ये भी पढ़ें– New Income Tax Rules: जीवन बीमा पॉलिसी से होने वाली आय से टैक्स – फ्री आय तक, 1 अप्रैल से होने जा रहे हैं ये बदलाव

दूसरा आईपीओ

सॉफ्टवेयर एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंपनी सैनकोड टेक्नोलॉजीज (Sancode Technologies) भी आज सब्सक्रिप्शन के लिए अपना आईपीओ ओपन करने वाली है. एपीआई इनेबल्ड प्लेटफॉर्म और सॉल्यूशन की पेशकश करने वाली इस कंपनी के IPO में भी इन्वेस्टर्स 6 अप्रैल तक अपना पैसा लगा सकेंगे. इसके जरिए कंपनी की योजना 5.15 करोड़ रुपये जुटाने की है. शेयरों के लिए कंपनी ने 47 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और इसका लॉट साइज 3000 शेयरों का होगा.

ये भी पढ़ें– Parking Rules: कार-बाइक-ऑटो वालों के ल‍िए न‍ित‍िन गडकरी का नया ऐलान, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

तीसरा आईपीओ

आज आईपीओ मार्केट में बहार देखने को मिलने वाली है. 31 मार्च को खुलने वाला तीसरा आईपीओ इनफिनियम फार्माकेम (Infinium Pharmachem) का है. ये कंपनी आयोडीन डेरिवेटिव्स, फार्मा इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स (API) बनाने और सप्लाई करने के काम में जुटी है. इस आईपीओ के जरिए इनफिनियम मार्केट से 25 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए ऑफर प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है और इसका लॉट साइज 1000 शेयरों का है.

ये भी पढ़ें– Best Mileage वाली 7 सीटर गाड़ियां, 1 लीटर में 26KM तक चलेंगी, कीमत 5.92 लाख से शुरू

चौथा आईपीओ

वित्त वर्ष के आखिरी दिन ओपन होने जा रहे आईपीओ की लिस्ट में लास्ट नाम एक्जीकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस (Exhicon Events Media Solutions) है, जो कि 5 अप्रैल तक सब्सक्राइब्ड किया जा सकेगा. इस आईपीओ के लिए कंपनी द्वारा प्राइस बैंड 61-64 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसका लॉट साइज 2000 शेयरों का है. इसके तहत कंपनी 33 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी और बाजार से 21 करोड़ रुपये जुटाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top