BSE Market Cap: इस हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 में नौ कंपनियों का मार्केट कैप 2.34 लाख करोड़ रुपए बढ़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेट के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. केवल Airtel का मार्केट कैप घटा.
ये भी पढ़ें– Share Market: इस हफ्ते 3 दिन होगी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग, जानिए कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल
BSE Market Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,34,097.42 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1464.42 अंक या 2.54 फीसदी चढ़ गया. गुरुवार को ‘रामनवमी’ पर बाजार में अवकाश था. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 86317.26 करोड़ रुपए बढ़कर 1577092.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
TCS का मार्केट कैप 11.70 लाख करोड़ पर पहुंचा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार मूल्यांकन में 30864.1 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 1173018.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 26782.76 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 898199.09 करोड़ रुपए और इन्फोसिस की 19601.95 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 592289.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें– कमर्शियल LPG Gas Cylinder 91.50 रुपये सस्ता, जानिए घरेलू सिलेंडर की कीमतों का हाल
HUL का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ के पार
हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का बाजार पूंजीकरण 18385.55 करोड़ रुपए बढ़कर 601201.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत में 17644.35 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 612532.60 करोड़ रुपए रही. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 16153.55 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 467381.93 करोड़ रुपए रहा. एचडीएफसी का मूल्यांकन 12155.78 करोड़ रुपए बढ़कर 482001.12 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 6192.12 करोड़ रुपए चढ़कर 476552.34 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें– अप्रैल में ही निपटा लें ये 6 काम, पूरे साल रहेंगे टेंशन फ्री,पैसा बचेगा भी और बढ़ेगा भी
टॉप-10 में केवल Airtel का मार्केट कैप घटा
इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 7387.05 करोड़ रुपए घटकर 417577.59 करोड़ रुपए रह गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा.