South Movies Remakes Of Bollywood: साउथ की फिल्मों का बोलबाला इन दिनों कुछ ज्यादा ही हो रहा है. बाहुबली से लेकर आरआरआर औऱ साथ ही पुष्पा औऱ केजीएफ जैसी फिल्मों ने इस लिस्ट में और भी कई सारे नाम जोड़ दिए हैं. इन दिनों साउथ की फिल्मों में कई सारे बॉलीवुड के स्टार नजर आ रहे हैं. साउथ की ऐसी बहुत सारी फ़िल्में हैं जिन्होंने न सिर्फ़ दर्शकों को एंटरटेन किया बल्कि बॉक्स ऑफ़िस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. ऐसे में अब बॉलीवुड उनका रीमके बनाकर पैसा कमाना चाह रहा है. तो आइए जानते हैं इस साल तक आपको किन साउथ फिल्मों के रीमके देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-गजब का ऑफर! अब क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदें फलों के राजा अल्फांसो आम, 3 से 12 महीनों में करें भुगतान
South Movies Remakes Of Bollywood: साउथ की फिल्मों का बोलबाला इन दिनों कुछ ज्यादा ही हो रहा है. मनोरंजनसे लेकर आरआरआर औऱ साथ ही पुष्पा औऱ केजीएफ जैसी फिल्मों ने इस लिस्ट में और भी कई सारे नाम जोड़ दिए हैं. इन दिनों साउथ की फिल्मों में कई सारे बॉलीवुड के स्टार नजर आ रहे हैं. साउथ की ऐसी बहुत सारी फ़िल्में हैं जिन्होंने न सिर्फ़ दर्शकों को एंटरटेन किया बल्कि बॉक्स ऑफ़िस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. ऐसे में अब बॉलीवुड उनका रीमके बनाकर पैसा कमाना चाह रहा है. तो आइए जानते हैं इस साल तक आपको किन साउथ फिल्मों के रीमके देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-Unclaimed Money: बैंक ही नहीं LIC के पास भी पड़ा है लावारिस पैसा, कहीं आपका तो नहीं; ऐसे चेक करें
1. अन्नियन
आपको साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘अपरिचित’ (Aparichit) का नाम तो सुना ही होगा या फिर हो सकता है देखो भी है इसे साउथ इंडियन स्टार विक्रम ने अपने काम सुपरहिट बनाया था और लोग आज भी इसे देखना पसंद करते हैं. भले ही ये फिल्म साल 2005 में आई हो लेकन इसका क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है. ऐसे में अब बॉलीवुड के बाजीराव यानि की रणवीर सिंह इसके ऑफ़िशियल हिंदी रीमेक में काम करेंगे और इसे मशहूर फ़िल्ममेकर शंकर बना रहे हैं.
2. सोरारई पोटरु
‘सोरारई पोटरु’ (Soorarai Pottru) में सुपरस्टार सूर्या ने मुख्य किरदार निभाया था. ये फ़िल्म कमर्शियली हिट हुई थी. इसका हिंदी रीमेक बन रहा है जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है. हिंदी में अक्षय कुमार और राधिका मदान लीड रोल निभाते दिखेंगे. सुधा कोंगारा इसे डायरेक्ट करेंगी.
3. सनकी
धुरुवंगल पथिनारु (Dhuruvangal Pathinaaru) एक ब्लॉकबस्टर मूवी थी. इस क्राइम-थिलर मूवी को हिंदी में बना रहे हैं साजिद नाडियाडवाला. ‘सनकी’ नाम से बन रही इस फ़िल्म में वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा अहम किरदार निभाएंगे.
4. द ग्रेट इंडियन किचन
‘द ग्रेट इंडियन किचन’ एक मलयालम मूवी है. इसे भी दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था. इसे हिंदी भाषा में भी बनाया जा रहा है. सान्या मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया से इस ख़बर को शेयर किया था. फ़िल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.
5. भोला
अजय देवगन की फ़िल्म ‘भोला’ (Bholaa) ये रिलीज़ होचुकी है. इसमें तब्बू भी अहम रोल निभा रही हैं. ये 2019 में आई तमिल एक्शन-थ्रिलर ‘कैथी’की हिंदी रीमेक है. इसमें साउथ इंडियन स्टार कार्तिक ने लीड रोल प्ले किया था. तमिल में इसे बहुत पसंद किया गया था. हालांकि बॉलीवुड के दर्शकों ने इसे इतना पसंद नहीं किया है औऱ फिल्म 100 करोड़ तक नहीं पहुंच पाई है.
6. गुमराह
तमिल हिट मूवी ‘थडम’ की हिंदी रीमेक है ‘गुमराह’. इसमें आदित्य रॉय कपूर और र मृणाल ठाकुर लीड रोल निभा रहे हैं. ये फ़िल्म पर्दे पर आ चुकी है औऱ अब देखना है कि फैंस इसे कितना पसंद करते हैं. बता दें तमिल में अरुण विजय और विद्या प्रदीप ने मुख्य किरदार निभाया था.