कच्चे तेल के भाव में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज, 13 अप्रैल को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 87.18 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 83.13 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. आइये जानते हैं देश में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत.
ये भी पढ़ें– How To Identify Fake Currency: असली और नकली नोट की कैसे करें पहचान, जानें- RBI ने क्या दी है सुविधा?
Oil Price in India:
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल देखा जा रहा है. करीब 15 दिनों से क्रूड ऑयल की कीमत में बढ़त दर्ज हो रही है. कई दिनों से कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति बैरल के पार है. लेकिन आज (गुरुवार) को कच्चे तेल में बढ़ोतरी के साथ ये कीमत 87 प्रति बैरेल के पार पहुंच गई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज, 13 अप्रैल को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 87.18 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 83.13 डॉलर प्रति बैरल पर है. आइये जानते हैं देश में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत.
दिल्ली से मुंबई तक क्या हैं पेट्रोल-डीजल का भाव
ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी
IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (गुरुवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें– बैंक एफडी छोड़िये अब पोस्ट ऑफिस दे रहा धांसू ब्याज, 7 फीसदी के करीब पहुंचा रिटर्न, सुरक्षा की फुल गारंटी
NCR में तेल की कीम
त दिल्ली के आसपास के इलाकों की बात करें तो गाजियाबाद में सबसे कम कीमत पर पेट्रोल बिक रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत-96.58 रुपये लीटर और डीजल की कीमत-89.75 रुपये लीटर है. वहीं, इससे कुछ ज्यादा कीमत दिल्ली में है. इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये व डीजल की कीमत 89.96 रुपये है और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपये व डीजल की कीमत-90.05 रुपये बनी हुई है.
SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.