कैंपिंग और ट्रैकिंग करने वाले टूरिस्टों के लिए फागू से परफेक्ट कोई जगह नहीं हो सकती है. यहां आप कई तरह के एडवेंचर्स एक्टिविटी कर सकते हैं.
अगर आपने शिमला और मनाली कई बार देख लिया है, तो इस बार आप फागू घूम सकते हैं. यह छोटा-सा हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण टूरिस्टों के बीच काफी लोकप्रिय है. फागू का अपना ही अट्रैक्शन है जो सैलानियों को मंत्रमु्ग्ध कर देता है.शोर-शराबे और भीड़-भाड़ से एकदम दूर फागू शांति पसंद टूरिस्टों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. शिमला से भी फागू की दूरी ज्यादा नहीं है. यह हिल स्टेशन शिमला से सिर्फ 23 किलोमीटर दूर है.
ये भी पढ़ें– बैंक एफडी छोड़िये अब पोस्ट ऑफिस दे रहा धांसू ब्याज, 7 फीसदी के करीब पहुंचा रिटर्न, सुरक्षा की फुल गारंटी
कैंपिंग का मजा लीजिए
फागू घूमने वाले सैलानियों की माने तो यह हिल स्टेशन शिमला और मसूरी से भी ज्यादा सुंदर है. जहां शिमला और मसूरी में गर्मियों के सीजन में टूरिस्टों की भीड़ जुटी रहती है और कई बार स्थिति तो ऐसी हो जाती है कि इन दोनों ही हिल स्टेशनों में टूरिस्टों को कदम रखने की जगह भी नहीं मिलती है. होटल फुल हो जाते हैं और सैलानियों का तांता लगने की वजह से यात्री सही से घूम भी नहीं पाते हैं. पर फागू के साथ यह नहीं है. यहां आप शांत और सुकून भरे वातावरण में इंतमिनान से घूम सकते हैं और हर टूरिस्ट अट्रैक्शन का फील ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी
कैंपिंग और ट्रैकिंग करने वाले टूरिस्टों के लिए फागू से परफेक्ट कोई जगह नहीं हो सकती है. आप लंबी ट्रैकिंग कर सकते हैं और कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं. साथ ही कई तरह के एडवेंचर्स एक्टिविटी भी कर सकते हैं. फागू में टूरिस्ट पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं. सालभर में नौ महीने फागू कोहरे से घिरा रहता है. यहां टूरिस्ट बर्फ से ढके पहाड़, नदियां, झरने और वादियां देख सकते हैं. यहां जाने के बाद टूरिस्टों को प्रकृति के करीब होने का अहसास होगा. वैसे तो आप फागू किसी भी मौसम में जा सकते हैं, लेकिन मई से लेकर अक्टूबर तक यहां जाने का सबसे बेस्ट टाइम माना जाता है. इस दौरान फागू का टेंपरेचर 8 से 9 डिग्री सेल्सियस रहता है. यह हिल स्टेशन शिमला से भी ज्यादा ठंडा है.