All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Mutual Fund: इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने बढ़ा दी निवेशकों की दौलत, 121% तक दिया रिटर्न

mutual funds

Mutual Fund: शेयर बाजार (stock market) के लिए पिछला एक साल काफी अच्छा रहा है. इस बीच कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स (mutual fund schemes) ने भी निवेशकों की जमकर कमाई कराई है. हम आपको उन टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में 121 फीसदी तक रिटर्न दिया है. इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है. जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में.

क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

  • इस स्कीम ने बीते एक साल में करीब 121.26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 125.29 फीसदी कर रिटर्न दिया है.

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

  • इस स्कीम ने पिछले एक साल में करीब 104.92 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 94.19 फीसदी कर रिटर्न दिया है.

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

  • इस स्कीम ने बीते एक साल में करीब 96.18 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 95.42 फीसदी कर रिटर्न दिया है.

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

  • इस स्कीम ने बीते एक साल में करीब 92.26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 87.57 फीसदी कर रिटर्न दिया है.

एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

  • इस स्कीम ने पिछले एक साल में करीब 81.10 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 81.13 फीसदी कर रिटर्न दिया है.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top